अरेराज (मोतिहारी) : विभागीय उदासीनता के कारण संग्रामपुर प्रखंड के आठ
शिक्षक प्रति माह लाखों रुपया का चूना लगा रहे हैं. ये सभी शिक्षक टीइटी
परीक्षा में फेल है. डीपीओ स्थापना ने एक वर्ष पूर्व संबंधित नियोजन इकाई
को ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
लेकिन प्रखंड में डीपीओ के आदेश का अबतक पालन नहीं हो पाया है.
टीइटी परीक्षा में असफल होने के बाद भी सभी शिक्षक विद्यालय में कार्यरत
है. मामले को लेकर तत्कालीन डीपीओ स्थापना नारद कुमार द्विवेदी ने बीडीओ,
बीइओ व पंचायत सचिवों को ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश
पत्रांक 1379 दिनांक 10 सितंबर 16 के माध्यम से दिया था, जिसमें डीपीओ ने
कहा था कि आपके प्रखंड के शिक्षकों का स्वाभिप्रमाणित प्रमाणपत्र कार्यालय
को उपलब्ध कराया गया. विभागीय वेबसाइट से मिलान करने पर उक्त शिक्षकों का
प्रमाणपत्र फेल दिखा रहा है.
ऐसी स्थिति में डीपीओ ने उक्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए
अग्रतर कारवाई का निर्देश दिया था. साथ ही डीपीओ ने ऐसे शिक्षकों की सूची
भी नियोजन इकाई को उपलब्ध करायी थी, जिसमें यूएमएस के शिक्षक मनीष कुमार,
यूएमएस मिश्रीग्राम नौशाद अली, यूएमएस रामपुरवा पटखौलीय निक्की कुमारी,
यूएमएस मिश्रीग्राम मुकेश कुमार रंजन, एनपीएस बतिया टोला के विनोद कुमार व
अजय कुमार यादव, एनपीएस नुनिया टोला वार्ड 09 के अमित कुमार सिंह व एनपीएस
देवन टोली के कुंदन कुमार शामिल हैं.
उधर, बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की
मांग की गई है. जल्द ही उक्त सभी शिक्षकों का नियोजन रद्द किया जायेगा.