Advertisement

शिक्षकों के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार

कटिहार। राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मु. सगीर शेरशाह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
प्राथमिक शिक्षक संघ का 16 सूत्री मांग सरकार की कमजोरी को दर्शाती है। कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और मनमानी करते हैं। शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षक संघ के मांगों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि एक तरफ जहां शिक्षक शोषण का शिकार हो रहा है। वहीं समय पर शिक्षकों का वेतन नहीं दिया जाता है। यह सरकार की विफलता को दर्शाती है। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, नदीम इकबाल, मनोहर यादव, सुदामा ¨सह, राजेश कुमार, रविकांत यादव, सागर चौहान, राजाराम पासवान, अख्तर आलम आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates