--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक प्रोन्नति मामले में गड़बड़ी पर कार्रवाई तय

शेखपुरा : जिले में शिक्षक प्रोन्नति को लेकर प्रारंभिक कार्यवाही में ही हुई व्यापक गड़बड़ी को लेकर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय माना जा रहा है. इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ तकी उद्दीन ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव संबंधित विभाग एवं अधिकारी को भेजा है.विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में  प्रोनत्ति की कार्यवाही  नियम कायदों को ताक पर रखकर किया गया था. इस खेल में संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा मोटी रकम की वसूली की गई थी.
 
शिक्षक प्रोन्नति में हुई गड़बड़ी को लेकर संघ ने भी लंबे समय तक आंदोलन किया था. उसके बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार मामले में डीडीसी निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया था. इसी क्रम में शिक्षक प्रोनत्ति में व्यापक गड़वडी सामने आए थे. इसी मामले में एक परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी.
 
न्यायिक हस्तक्षेप एवं गड़बड़ी की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने नए सिरे से शिक्षक प्रोन्नति की कार्यवाही पूरी करवाई. लेकिन पिछले दिनों हुए शिक्षक प्रोन्नति की कार्यवाही में व्यापक गड़बड़ी को लेकर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही भी शुरू किया.
 
गड़बड़ियों को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. तकीउद्दीन ने बताया कि प्रोनत्ति में गड़बड़ी के लिए स्थापना डीपीओ एवं उनके सहायक के अलावा तीन प्रखंड शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले में संबंधित लोगों के पूर्व में भी जवाब तलब किया गया था. 

इसके बाद कार्रवाई की सिफारिश की गई है.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();