Random-Post

बिहार सरकार हठधर्मिता छोड़कर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा उठाए गए मांगों पर फैसला दे

#बिहार_के_नियोजित_शिक्षक_से_अपील
नियोजित शिक्षकों की हक -हकूक की लड़ाई को कमजोर करने के लिए नियोजित शिक्षकों के मसीहा प्रदीप कुमार पप्पू जी को बिहार सरकार के इशारे पर मधेपुरा जिला प्रशासन ने एक षडयंत्र के तहत हड़ताल को
कमजोर करने की नापाक साजिश रची, जिसमें जिला पदाधिकारी के शह पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ,मधेपुरा स्थापना शाखा के पत्रांक -300/20•04 •17 के द्वारा पप्पू जी सहित कई नियोजित शिक्षकों पर निलंबन का आदेश दिया है । साथियों बिहार सरकार को पता नहीं है, कि प्रदीप कुमार पप्पू और उनके क्रांतिकारी साथी किस मिट्टी के बने हुए ।सरकार कितना भी दम लगा ले, लेकिन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ उसके सामने मुस्तैदी से मुकाबला करेगा ।बिहार सरकार हठधर्मिता छोड़कर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा उठाए गए मांगों पर फैसला दे। अन्यथा किसी भी दमनात्मक कार्रवाई से उत्पन्न अराजक स्थिति के लिए सरकार स्वंय जिम्मेवार होगी ।
आपका साथी
#मनीष_कुमार_रौशन
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
No automatic alt text available.

Recent Articles