समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर विधायक को घेरा आज लगायेंगे झाड़ू

समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जारी प्रारंभिक िशक्षकों का आंदोलन अनवरत जारी है. रविवार को शिक्षकों ने विधायक बीमा भारती का घेराव किया. साथ ही िशक्षकों ने िजला िशक्षा पदािधकारी के कार्यालय में झाड़ू लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
 
रूपौली/भवानीपुर. समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवार को रूपौली एवं भवानीपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में संयुक्त रूप से विधायक बीमा भारती का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया. विधायक ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की मांग को सरकार के पास रखेंगी.  इस दौरान जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल एवं जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल , जिला सचिव विकास यदुवंशी मौजूद थे.  जिलाध्यक्ष ने बताया की पूर्णिया जिले के चौदह प्रखंडों के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. उन्होंने बताया कि एक मई मजदूर दिवस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में झाड़ू लगाया जायेगा.
 
तीन मई को जिले के सभी प्रखंड़ मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर विरोध किया जायेगा.  इस अवसर पर रूपौली प्रखंड अध्यक्ष  विकास कुमार, सचिव शम्स तबरेज, कोषाध्यक्ष जयशंकर सुमन, उपाध्यक्ष संजीव कुमार,  कार्यालय सचिव मो रियाज उद्दीन, जिला प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, दिनेश कुमार दिनकर ,राज्य प्रतिनिधि कुंदन कुमार भारती, मीडिया प्रभारी नितेश कुमार, शिक्षक उमेश कुमार, गणेश पासवान, राजीव जायसवाल, चक्रधर कुमार, अनिल कुमार, नरेश कुमार मंडल ,
 
भवानीपुर प्रखंड के सचिव मुकेश कुमार महाराणा, संयुक्त सचिव कैलाश मुखिया, जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पासवान, राज्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव, शिक्षक श्रवण कुमार, विश्वनाथ शर्मा, नरोत्तम कुमार, अशोक निराला, मुकेश भारती, शम्स तबरेज, जय शंकर सुमन,  कुंदन कुमार भारती सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. अमौर प्रतिनिधि के अनुसार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सभी 216 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षकों ने बारहवें दिन भी बीआरसी भवन में धरना-प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता कामेश्वर प्रसाद विश्वास ने की. धरना को संबोधित करते हुए श्री विश्वास ने बताया कि सरकार द्वारा न उनलोगों के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.
 

एक ही विद्यालय में शिक्षकों को अलग-अलग वेतनमान क्यों. मंच संचालन शाहजहां ने किया. धरना में जिला महासचिव अबरार आलम, प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुर्रहमान,सचिव  जाबीर आलम ,कोषाध्यक्ष निशार अहमद, मीडिया प्रभारी जयमंगल सिंह, उपाध्यक्ष परवेज आलमगीर, मनोज कुमार, मनमोहन कुमार दास, शहवाज आलम, निर्देश कुमार, मोसब्बीर आलम, अब्दुल सलाम, आसिफ, अब्दुल​ कय्युम, मोसब्बीर आलम, नसीम अख्तर, मुन्नी कुमारी,शाबरीन खातुन,सीमा कुमारी,वीवी नुसरत प्रवीण,गायत्री पंडित आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. 

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today