प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाए बच्चे

दरभंगा। सूबे में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है। एक तरफ बच्चे पढ़ने के लिए जागरूक तो हैं, लेकिन शिक्षक हमेशा हड़ताल पर ही होते हैं। कहीं किसी भी विद्यालय में समुचित व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र में विद्यालयों की खस्ता हाल अपनी कहानी खुद बयां कर रही है।
दैनिक जागरण के ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के तहत शनिवार को कोठिया पंचायत के मध्य विद्यालय वाजीदपुर (बालक) का जायजा लिया गया। प्रधानाध्यापक समेत दस शिक्षकों में से मात्र पांच शिक्षक मौजूद थे। प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार झा व शिक्षक दिनेश प्रसाद के आकस्मिक अवकाश पर रहने, शिक्षक दिलीप गिरी व शिक्षिका किसवर सुलताना के हड़ताल में रहने तथा शिक्षक अजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति एनपीएस मे किए जाने की बात बताई गई। यहां एक चापाकल खराब पड़ा था। यहां कुल नौ कमरे है। इन नौ कमरों मे से एक में कार्यालय है। इस विद्यालय की स्थापना 1960 में की गई थी।
------------------
9.05 बजे: नामांकित 246 बच्चों में से 122 बच्चों की उपस्थिति पंजी पर दर्शाई गई थी ।
9.10 बजे : वर्ग एक से दो, वर्ग तीन से चार व वर्ग पांच से छह तथा वर्ग सात से आठ तक के बच्चे चार अलग - अलग कमरे में बैठ कर संयुक्त रूप से पठन - पाठन कर रहे थे। बच्चे ड्रेस में नहीं थे।
9. 20 बजे : किचेन शेड में रसोइया रूची मिश्रा, सुनैना देवी तथा रानी मिश्र लकड़ी के चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बना रही थी। रसोइया एप्रोन में नहीं थी। प्लेट व ग्लास तथा मेट का अभाव दिखा ।
9.30 बजे : बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनकर तैयार नहीं था ।
--------------------------------------
वर्ग तीन का छात्र सुभतोष कुमार झा चार का पहाड़ा नहीं पढ़ सका। वर्ग चार का छात्र मो.मेराज प्रखंड का नाम बिहार बताया। वर्ग पांच की छात्रा जानकी कुमारी प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार बताई। वर्ग छह की छात्रा पूना कुमारी विद्यालय का नाम नहीं लिख पाई। वर्ग सात की छात्रा सरिता कुमारी प्रथम प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार बताई। वहीं वर्ग आठ के छात्र मुकेश कुमार ने पंचायत के मुखिया का नाम मो.ओबैद बताया।
------------------
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विद्यालय के प्रघानाध्यापक समेत सभी शिक्षक काफी प्रयासरत हैं। मेनू के मुताबिक बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
रवींद्र प्रसाद, वरीय शिक्षक।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today