--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

कहीं वाई-फाई तो कही पर्याप्त शिक्षक भी नहीं

मुंगेर। सरकार एकतरफ उच्च विद्यालय में वाइ-फाइ, सीसीटीवी, प्रोजेक्टर तथा अन्य सामानों को लगाकर उच्च विद्यालयों को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं, उत्क्रमित किए गए उच्च विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन तक नहीं किया जा रहा है।
बताते चलें कि आज से लगभग चार साल पूर्व प्रखंड के चार मध्य विद्यालय कल्याणपुर, रतनपुर, माणिक मंडल टोला झौवावहियार तथा हरिणमार विषनपुर को उच्च विद्यालय बनाया गया। जिसमें रतनपुर तथा कल्याणुपर में कुछेक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। लेकिन दियारा क्षेत्र के दो विद्यालयों में एक भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। रतनपुर में उच्च विद्यालय के लिए अलग भवन भी बनाया गया, लेकिन दियारा को इससे वंचित रखा गया है। आलम यह है कि दियारा के छात्र कई सालों से बिना शिक्षक के ही मैट्रिक का पंजीयन तथा परीक्षा प्रपत्र भरने को बाध्य हैं तथा परीक्षा भी पास कर रहे हैं। दियारा के छात्र सी कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, अविनाश आदि ने कहा है कि सरकार दियारा के निवासियों को दोयम दर्जे का नागरिक समझ रही है, इसलिए उनलोगों को शिक्षक भी नही मिल पा रहा है। जबकि प्रखंड मुख्यालय के विद्यालयों को हाई टेक्निक से जोड़ा जा रहा है, जिससे दियारा क्षेत्र के विद्यार्थियों में आक्रोश है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णनंदन शर्मा ने बताया कि नियोजन होने पर दियारा के उच्च विद्यालयों में शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();