जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के कई संकुल पर जाकर संघ के राज्य व्यापी आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन मूल्यांकन बहिष्कार का जायजा लिया ।
मौके पर शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक मूल्यांकन बहिष्कार जारी रखने का संकल्प लिया । मौके पर संघ प्रदेश सचिव ने बताया कि जमुई सहित पूरे बिहार में मूल्यांकन का कार्य पूर्णत: ठप है । उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हठ धर्मिता छोड़कर प्रारंभिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल के 04 लाख नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन देने का प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृत नहीं करेगी । तबतक मूल्यांकन नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड सचिव मंटू मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाशपति यादव, रंजीत यादव, प्रदीप रजक, शिवशंकर पांडेय, परबेज आदि उपस्थित थे ।

मौके पर शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक मूल्यांकन बहिष्कार जारी रखने का संकल्प लिया । मौके पर संघ प्रदेश सचिव ने बताया कि जमुई सहित पूरे बिहार में मूल्यांकन का कार्य पूर्णत: ठप है । उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हठ धर्मिता छोड़कर प्रारंभिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल के 04 लाख नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन देने का प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृत नहीं करेगी । तबतक मूल्यांकन नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड सचिव मंटू मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाशपति यादव, रंजीत यादव, प्रदीप रजक, शिवशंकर पांडेय, परबेज आदि उपस्थित थे ।
