दलसिहसराय- विहार राज्य संयुक्त मोर्चा पटना के आहवान
पर बिहार राज्य के 507 इंटर कालेज मे कॉर्यरत शिक्षक /परीक्षको ने इंटर
परीक्षा 2017 के सैद्ध्यातिक और प्रायोगिक परीक्षाओं को बाधित करने का
आहवान किया ह्रै,| सारे शिक्षक सांकेतिक हड़ताल पर हैं।
माँगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी ।माँगें हैं -1.507 इंटर कॉलेजो का अंगी- भूतीकरण करो,2.कार्यरत करमचारी की आयु सीमा 65 वर्ष करो।3, सेवार्शत लागू करो।4. 7 वर्षों का लंवित अनुदान अघतन भातान अविलम्ब करो।5. समान वेतन का समान वेतन लागू करो आदि माग के समर्थने मे उगान तिरवेणी महाविद्यालय चमथा मे प्रोफेसर अवधेश कुमार सिह, मिलन कुमारी ,राम बालक सिह आदि उपस्थित थे ।
माँगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी ।माँगें हैं -1.507 इंटर कॉलेजो का अंगी- भूतीकरण करो,2.कार्यरत करमचारी की आयु सीमा 65 वर्ष करो।3, सेवार्शत लागू करो।4. 7 वर्षों का लंवित अनुदान अघतन भातान अविलम्ब करो।5. समान वेतन का समान वेतन लागू करो आदि माग के समर्थने मे उगान तिरवेणी महाविद्यालय चमथा मे प्रोफेसर अवधेश कुमार सिह, मिलन कुमारी ,राम बालक सिह आदि उपस्थित थे ।