; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

दोहरी शिक्षा नीति समाप्त करे सरकार : अध्यक्ष

औरंगाबाद। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट का जिला सम्मेलन टाउन हाल ओबरा में बुधवार को जिलाध्यक्ष नवल किशोर की अध्यक्षता आयोजित की गई। उद्घाटन प्रदेश महासचिव प्रेमचंद ¨सह, शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव नागेंद्र ¨सह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शिक्षकों ने अपनी समस्या पर चर्चा की। कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन नहीं दे रही है। शिक्षकों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है। सभी ने कहा कि दोहरी शिक्षा नीति सरकार समाप्त करे, सातवां वेतनमान एवं समान स्कूल प्रणाली लागू करे। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कर्मियों को बरगलाना बंद करे। समान काम को समान वेतन दे। जब तक सरकार इस मामले में फैसला नहीं ले लेती, आंदोलन चलता रहेगा। शिक्षकों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। संचालन शिक्षक बुधन ¨सह, मधेश्वर ¨सह एवं गोपाल गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। सभी ने कहा कि शिक्षा नीति को बेहतर बनाए। शिक्षकों सम्मानजनक वेतन दे। सम्मेलन प्रारंभ होने से पहले शिक्षकों ने ब्लाक परिसर से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए खरांटी स्थित शहीद स्मारक गए, जहां माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बीडीओ कुमार शैलेंद्र के साथ अजय कुशवाहा, सुरेंद्र ¨सह, उग्रहनारायण ¨सह, सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे।

UPTET news