Random-Post

बीइओ ने 15 शिक्षकों के वेतन पर लगायी रोक

औचक निरीक्षण के दौरान सात स्कूलों से गायब मिले शिक्षक
सासाराम. सासाराम प्रखंड के बीइओ भीम सिंह ने सोमवार को प्रखंड के एक दर्जन से अधिक स्कूलों औचक निरीक्षण किया. बीइओ ने औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल से अनुपस्थित पाये गये करीब पंद्रह शिक्षकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पुछा है. 
 बीइओ ने बताया कि सोमवार को मध्य विद्यालय सिकरियां, प्राथमिक विद्यालय मड़नपुर, प्राथमिक विद्यालय महरनिया, प्राथमिक विद्यालय भदोखरा को सुबह सात बजे तक बंद पाया गया. जबकि मध्य विद्यालय बभनपुरवा में तीन, प्राथमिक विद्यालय रूदना में एक व कन्या मध्य विद्यालय करपुरवा में चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के स्कूलों से गायब पाये गये पंद्रह शिक्षकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगी गयी है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी. शिक्षकों पर बड़ी संख्या में हुए कार्रवाई से सरकारी स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. शिक्षकों पर हुए कार्रवाई पर अभिभावकों ने कहा कि विभाग द्वारा अगर  सरकारी स्कूलों की नियमित जांच की जाए तो शैक्षणिक व्यवस्था की हकीकत सबके सामने आ जायेगी.

Recent Articles