Advertisement

आवश्यक सूचना /31-03-17 को सीधे गर्दनीबाग घेराव -धरना स्थल से

आवश्यक सूचना /31-03-17 को सीधे गर्दनीबाग घेराव -धरना स्थल से
~अनिश्चित कालीन बिहार विधान सभा घेराव के 9वें दिन BPNPSS के प्रतिनिधियों से बिहार विधान सभा के मंत्री कक्ष में शिक्षामंत्री से हुई वार्ता पूर्णतः विफल रही ।

~वार्ता में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने रखी शिक्षामंत्री से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में सभी नियोजित शिक्षक को एक साथ समान काम के लिए समान वेतन देने की दो टूक मांग ।

~ शिक्षामंत्री ने कहा कभी नहीं मिलेगा नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन ।

~इस लाठी गोली वाली बिहार सरकार को मुँहतोड़ जबाब देने के लिए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की मूल्यांकन बहिष्कार के साथ साथ 74 हजार विद्यालय में तालाबंदी आंदोलन प्रारम्भ करने हेतु सभी संघों से एक मंच पर आने की अपील ।

~ संघ ने दी सरकार को अप्रैल में होने वाले मुख्यमंत्री के चम्पारण यात्रा को जान की बाजी लगाकर बाधित /विफल करने की चेताबनी ।

~मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वाशन देकर विधान सभा ले जाकर शिक्षा मंत्री से वार्ता करवाने पर भड़के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि ।

~आज शाम गर्दनीबाग में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवम बिभिन्न नियोजित शिक्षक संघों की होगी संयुक्त बैठक ।

~एक साथ सरकार को घेरने की बनेगी ठोस रणनीति ।

आपका
आनंद कौशल
प्रदेश सचिव
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (2565/11)

UPTET news

Blogger templates