Advertisement

नियोजित को मिला माध्यमिक शिक्षक संघ का समर्थन

सहरसा। समान काम का समान वेतन को लेकर जारी नियोजित शिक्षकों के आंदोलन का माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी समर्थन किया है। संघ ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के वहिष्कार का निर्णय लिया है।

गुरूवार को स्थानीय स्टेडयिम में बिहार-पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रौशन ¨सह धोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों द्वारा 12वीं, वर्ग एक से आठवीं तक के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का वहिष्कार किया जा रहा है। अब माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी बिहार नगर-पंचायत शिक्षक संघ बिना शर्त समर्थन देने को पत्र सौंप दिया है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अब्दुल कैयुम परवाना ने कहा कि यह आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक सरकार कार्रवाई नहीं करती है। बैठक में उपाध्यक्ष सैयद समी अहमद, प्रमोद झा, शाकिर रहमानी, अखिलेश झा, रघुनाथ दास, अजय कुमार, उमर फारुख, नासिर जमाल, गुंजन ¨सह, सुरेश प्रसाद ¨सह, सत्येन्द्र यादव, मनोज पासवान, हरेराम शर्मा, अनमोल ¨सह, मनीष कुमार, विजय झा, अशोक राम, हीरालाल झा, मो. शाहजहां, रौशन कुमार, अशोक यादव, दीपनारायण कुमार, नारायण महतो, मनोज कुमार, अजय यादव, अशोक परमार आदि शिक्षक मौजूद थे। उपाध्यक्ष समी अहमद ने बताया कि दो अप्रैल को जिला संघ की बैठक आयोजित की गयी है जिसमें आंदोलन की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।  

UPTET news

Blogger templates