समान काम के लिए समान वेतन के लिए आज राज्य स्तरीय प्रदर्शन
पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर बिहार माध्यमिक शिक्षक
संघ ने राज्य भर में मार्च और प्रदर्शन किया. पटना में भी गर्दनीबाग धरना
स्थल पर प्रदर्शन हुआ. इसके साथ ही इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार करने के बाद
अब मैट्रिक के मूल्यांकन के बहिष्कार की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने एक अप्रैल से मैट्रिक के सारे
मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षा सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. इसकी
जानकारी संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
ने दी. उन्होंने बताया कि संघ मैट्रिक के मूल्यांकन का बहिष्कार करेगा.
इसके बाद 15 अप्रैल से संघ द्वारा शिक्षा श्रृंखला की शुरुआत करेंगे. इसे
तिरहुत प्रमंडल के शिक्षक भितिहरवा आश्रम से शुरू करेंगे.
इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार जारी : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष
मोरचा, बिहार और बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ
द्वारा इंटर मूल्यांकन का बहिष्कार जारी है. मूल्यांकन केंद्रों के बाहर
शिक्षक धरने पर बैठे हैं. मोरचा के कार्यकारी अध्यक्ष राय श्रीपाल सिंह ने
बताया कि पटना के साथ प्रदेश भर के कई मूल्यांकन केंद्रों पर बहिष्कार किया
गया है. मूल्यांकन केंद्रों के बाहर प्रदर्शन, मशाल जुलूस आदि निकाल कर
विराेध किया जा रहा है.
29 को प्राथमिक शिक्षक का धरना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ
द्वारा विधान सभा के समक्ष धरना दिया जायेगा. इस मौके पर सैकड़ों शिक्षक
प्रदेश भर से शामिल होंगे. इसकी जानकारी संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद
शाही ने दी. उन्होंने कहा कि सात सूत्री मांगों के लिए धरना दिया जायेगा.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से समान काम के लिए समान वेतन
मांग पर 17 अप्रैल ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जायेगी. इसकी जानकारी
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने दी. उन्होंने बताया कि समान काम के
लिए समान वेतन का अधिकार चार लाख नियोजित शिक्षकों को है. उच्च न्यायालय के
आदेश के बाद भी सरकार हमें वेतन नहीं दे रही है.