Advertisement

बीडीओ के निरीक्षण में नौ शिक्षक मिले अनुपस्थित

कटिहार। प्रखंड के चौंदी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जलकुमर का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने किया। निरीक्षण के क्रम में कुल 12 में से नौ शिक्षक व शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिली। कैशबुक भी तीन फरवरी 2017 तक ही संधारित मिला।
बीडीओ श्री पंडित ने कहा कि ग्रामीणों ने शिक्षक शिक्षिकाओं के विद्यालय नहीं आने की शिकायत की थी। इसी शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सहायक शिक्षक जगदीश प्रसाद राय, मु. जहांगीर आलम, मु. मसनून आलम, लक्ष्मी थोकदार, मु. तनवीर आलम, मनीष कुमार राय, ईतु सिकदार, कहकशां परवीन, नाजनीन परवीन अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और दो शिक्षिका उपस्थित पाई गई। बीडीओ श्री पंडित अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को इस मामले में यथोचित कार्रवाई होने का भरोसा दिया।

UPTET news

Blogger templates