Random-Post

टीचरों ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने रोका तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा

पटना.समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य गर्दनीबाग धरनास्थल से विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गेट बंद कर दिया। देखते ही देखते शिक्षकों से पुलिस की झड़प होने लगी। हंगामा और झड़प बढ़ने लगी तो शिक्षकों ने पथराव कर दिया।
पुलिस ने पहले वाटर केनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद भी हालात काबू में नहीं हुआ तो पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत छह शिक्षक घायल हो गए। घायलों में एक महिला शिक्षक भी हैं।

कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी
शिक्षकों की ओर से हुए पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। घायल शिक्षकों को गर्दनीबाग अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पथराव और लाठीचार्ज से धरनास्थल और आसपास अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
शिक्षकों ने कहा- थाने में बुलाकर पीटा
बक्सर के मनोज कुमार पांडेय समेत कई शिक्षकों ने कहा- मांगों को लेकर करीब एक हजार शिक्षक धरनास्थल पर बेमियादी हड़ताल पर बैठे थे। शिक्षक विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने गेट बंद कर दिया। फिर पानी की बौछार करने के बाद लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने थाने में बुलाकर भी शिक्षकों को लाठी से पीटा।
इन मांगों के लिए प्रदर्शन
- राज्य के सभी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिले। {नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिले।
- नियमित शिक्षकों की तरह सेवा शर्त लागू हो। {अप्रशिक्षित शिक्षकों को 1 जुलाई 2015 से ग्रेड पे का लाभ मिले।
- अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाए। {शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षक को भी सामान्य प्रशिक्षित शिक्षक की तरह सुविधाएं मिले।
- मातृत्व अवकाश 180 दिन, पितृत्व अवकाश 15 दिन एवं शिशु देखभाल अवकाश दो वर्ष मिले।

Recent Articles