Random-Post

शिक्षक बनने के सपने होंगे साकार, 6 से 25 अप्रैल तक करें आवेदन, बीएसईबी ने जारी किया नोटिफिकेशन

पटना समाचार – (Patna News) बिहार में शिक्षक बनने के सपने संयोजने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। शिक्षक बनने के सपने अब साकार होंगे। अगर आप शिक्षक बनने की पात्रता रखते हैं तो आपके लिये बिहार में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

लंबे समय से बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बीएसईबी यानि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीईटी की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक आगामी 11 जून (रविवार) को बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं।
टीईटी के लिये बोर्ड ने इस बार ऑनलाइन मोड में ही आवेदन मांगा है। ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा में नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिये बोर्ड ने बारकोडेड उत्तर पत्रक का उपयोग करने का भी निर्णय लिया है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बोर्ड द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को बायोमिट्रीक तरीके से हाजिरी बनाने के बाद ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा।

Recent Articles