; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

इस्तीफा दे चुके शिक्षक भी बने वीक्षक!

नवादा : इंटर व मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने का प्रशासनिक प्रयास किया जा रहा है. पर,विभागीय भूल बड़ी लापरवाही हो सकती है. वीक्षकों की तैनाती में ऐसी भूल सामने आ रही है.
भले ही प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का दावा कर रहा है, पर लापरवाही भी शुरू हो चुकी है. एक वीक्षक प्रेम लता मध्य विद्यालय राजेंद्र नगर की हैं.

इन्हें परीक्षा में कन्या इंटर विद्यालय में वीक्षक बनाया गया है. यह दो साल पहले रिजाइन दे चुकी हैं. इसी तरह मुकेश कुमार मध्य विद्यालय कुटरी को राजेंद्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय में व अमित कुमार नवसृजित मध्य विद्यालय गोड़धोवा को श्री कृष्ण मेमोरियल महाविद्यालय में वीक्षक के रूप में तैनात किया गया है. यह दोनों भी दो साल पहले इस्तीफा कर चुके हैं. ऐसी भूल कदाचारमुक्त परीक्षा में बड़ी बाधा बन सकती है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद कहते हैं, जानकारी मिली है इसे ठीक कर लिया जायेगा.

UPTET news