गोपालगंज : शिक्षा विभाग में 31.10 करोड़ की राशि का हिसाब नहीं मिल
रहा है. सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं में राशि मुहैया करायी गयी.
- टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी : वेतन भुगतान को होगा आंदोलन
- नियोजित शिक्षकों को आज जारी होगा तीन माह का वेतन
- सरकारी बी एड कॉलेजो (सत्र : 2016-18 ) का शेड्यूल जारी
- यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (ODL हेतु)
- scert द्वारा जारी सुचना ,जिसमे odl रजिस्ट्रेशन हेतु टेट परीक्षा के पूर्व के नियोजित शिक्षक होनेकी बाध्यता हटा ली गई है
- हरेक साल TET एग्जाम आयोजित नहीं करने पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी कोर्ट में तलब
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के मद में 13 करोड़
51 लाख 9 हजार की राशि प्राप्त हुई थी, जबकि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक
योजना के मद में 13 करोड़ 41 लाख 55 हजार की राशि प्राप्त हुई थी. वहीं,
छात्रवृत्ति मद में चार करोड़ 15 लाख 65 हजार छह सौ रुपये का आवंटन मिला
था. प्रोत्साहन योजना की मद में एक लाख 84 हजार छह सौ रुपये की राशि
प्राप्त हुई थी, जिसका हिसाब विभाग को दिया जाना है. सभी हेडमास्टरों को
निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा
करें.
- अब मेधा सूची तय करेगी फर्जी शिक्षकों का भविष्य
- प्रखंड शिक्षकों के तबादले में नियम का पालन नहीं
- नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन एक साथ
- नौकरियां ही नौकरियां, 941 टीजीटी, 103 क्लर्क के पद
- पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की औपबंधिक सूची हुई जारी
- माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का कलेंडर जारी
- टेट शिक्षको का लटक गया वेतनमान निर्धारण