Random-Post

शिक्षा विभाग में 31.10 करोड़ की राशि का हिसाब नहीं , उपयोगिता जुटाने को शिक्षा विभाग कर रहा मशक्कत

गोपालगंज : शिक्षा विभाग में 31.10 करोड़ की राशि का हिसाब नहीं मिल रहा है. सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं में राशि मुहैया करायी गयी.
राशि की निकासी कर योजना का कार्य तो विभागीय अधिकारी एवं स्कूलों के हेडमास्टरों के द्वारा पूरा कर लिया गया, लेकिन जब विभाग के द्वारा हिसाब की मांग की गयी, तो 'बाबू' और अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी. हर स्तर पर हिसाब जुटाने की तैयारी चल रही है. डीपीओ लेखा योजना के द्वारा सभी  माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों को शीघ्र ही उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि खर्च की गयी राशि का हिसाब विभाग को मुहैया कराया जा सके.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के मद में 13 करोड़ 51 लाख 9 हजार की राशि प्राप्त हुई थी, जबकि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के मद में 13 करोड़ 41 लाख 55 हजार की राशि प्राप्त हुई थी. वहीं, छात्रवृत्ति मद में चार करोड़ 15 लाख 65 हजार छह सौ रुपये का आवंटन मिला था. प्रोत्साहन योजना की मद में एक लाख 84  हजार छह सौ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी, जिसका हिसाब विभाग को दिया जाना है. सभी हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करें.

Recent Articles