पटना। एसआइटी ने की
टीम ने रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में जांच करते
हुए 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच जैंसे जैंसे आगे
बढ़ती जा रही है उसी क्रम में नए नए खुलासे और गिरफ्तारियों होती जा रही
हैं।
एसआईटी की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में शीलभद्र गुप्ता जय महावीर कॉलोनी, बाजार समिति बहादुरपुर पटना, ओम प्रकाश गुप्ता पथरा गुरारु गया, ऋषिदेव सिंह मौजउना, दरियापुर सारण, दिनेश कुमार यादव भुरखौरा, मरौउना सुपौल, एवीएन स्कूल में डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार कुर्जी मगध कॉलोनी, दीघा पटना, औरंगाबाद रफि गंज में शिक्षक अटल बिहारी राय बड़कागांव, थाना औद्योगिक बक्सर शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में जल संसाधन विभाग के सहायक (सचिवालय) व डाटा इंट्री ऑपरेटर शील भद्र गुप्ता और बिहार विकास मिशन के डाटा इंट्री ऑपरेटर ओम प्रकाश गुप्ता भी शामिल हैं। शील भद्र अटल बिहारी राय और नितिन उर्फ सनोज के साथ मिल कर काम करता था। वह छात्रों के सर्टिफिकेट को बंधक के रूप में रख लेता था और फिर लौटाने के नाम पर पैसा वसूलता था।
एसआइटी ने शील भद्र के घर से कई छात्रों के सर्टिफिकेट, बीएसएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड, मुहर समेत अन्य सामान बरामद किया है। कुछ छात्रों के एटीएम कार्ड व पासबुक भी मिले हैं। वहीं, ओम प्रकाश गुप्ता अटल और सनोज के संपर्क में था और दोनों के बीच की कड़ी था। पुलिस की पूछताछ जारी है।
एसआइटी की पूछताछ में पता चला है कि बिहार के वर्मा आइटीआइ के संचालक नितिन उर्फ सनोज ने एवीएन स्कूल के शिक्षक अटल से मिल कर पपेर लीक कराने ने एवीएन स्कूल के शिक्षक अटल से मिल कर पपेर लीक कराने का सौदा किया था।
पैसे की डिलिंग के बाद एवीएन स्कूल में मुकेश के टेबल से अटल ने प्रश्नपत्र का फोटो खींचा था. एसआइटी के मुताबिक अटल ने फोटो खींचा और सनोज को वाट्सएप पर भेज दिया। यही फोटो बाद में वायरल हुआ। एसआइटी की जांच उस टेबल तक पहुंच गयी है, जहां से यह सब हुआ था। आगे छानबीन जारी है।
- टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी : वेतन भुगतान को होगा आंदोलन
- नियोजित शिक्षकों को आज जारी होगा तीन माह का वेतन
- सरकारी बी एड कॉलेजो (सत्र : 2016-18 ) का शेड्यूल जारी
- यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (ODL हेतु)
- scert द्वारा जारी सुचना ,जिसमे odl रजिस्ट्रेशन हेतु टेट परीक्षा के पूर्व के नियोजित शिक्षक होनेकी बाध्यता हटा ली गई है
- हरेक साल TET एग्जाम आयोजित नहीं करने पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी कोर्ट में तलब
एसआईटी की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में शीलभद्र गुप्ता जय महावीर कॉलोनी, बाजार समिति बहादुरपुर पटना, ओम प्रकाश गुप्ता पथरा गुरारु गया, ऋषिदेव सिंह मौजउना, दरियापुर सारण, दिनेश कुमार यादव भुरखौरा, मरौउना सुपौल, एवीएन स्कूल में डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार कुर्जी मगध कॉलोनी, दीघा पटना, औरंगाबाद रफि गंज में शिक्षक अटल बिहारी राय बड़कागांव, थाना औद्योगिक बक्सर शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में जल संसाधन विभाग के सहायक (सचिवालय) व डाटा इंट्री ऑपरेटर शील भद्र गुप्ता और बिहार विकास मिशन के डाटा इंट्री ऑपरेटर ओम प्रकाश गुप्ता भी शामिल हैं। शील भद्र अटल बिहारी राय और नितिन उर्फ सनोज के साथ मिल कर काम करता था। वह छात्रों के सर्टिफिकेट को बंधक के रूप में रख लेता था और फिर लौटाने के नाम पर पैसा वसूलता था।
एसआइटी ने शील भद्र के घर से कई छात्रों के सर्टिफिकेट, बीएसएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड, मुहर समेत अन्य सामान बरामद किया है। कुछ छात्रों के एटीएम कार्ड व पासबुक भी मिले हैं। वहीं, ओम प्रकाश गुप्ता अटल और सनोज के संपर्क में था और दोनों के बीच की कड़ी था। पुलिस की पूछताछ जारी है।
एसआइटी की पूछताछ में पता चला है कि बिहार के वर्मा आइटीआइ के संचालक नितिन उर्फ सनोज ने एवीएन स्कूल के शिक्षक अटल से मिल कर पपेर लीक कराने ने एवीएन स्कूल के शिक्षक अटल से मिल कर पपेर लीक कराने का सौदा किया था।
पैसे की डिलिंग के बाद एवीएन स्कूल में मुकेश के टेबल से अटल ने प्रश्नपत्र का फोटो खींचा था. एसआइटी के मुताबिक अटल ने फोटो खींचा और सनोज को वाट्सएप पर भेज दिया। यही फोटो बाद में वायरल हुआ। एसआइटी की जांच उस टेबल तक पहुंच गयी है, जहां से यह सब हुआ था। आगे छानबीन जारी है।
- अब मेधा सूची तय करेगी फर्जी शिक्षकों का भविष्य
- प्रखंड शिक्षकों के तबादले में नियम का पालन नहीं
- नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन एक साथ
- नौकरियां ही नौकरियां, 941 टीजीटी, 103 क्लर्क के पद
- पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की औपबंधिक सूची हुई जारी
- माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का कलेंडर जारी
- टेट शिक्षको का लटक गया वेतनमान निर्धारण