Random-Post

स्थापना डीपीओ ने संभाला प्रभारी डीईओ का पदभार

खगड़िया। संवाद सूत्र शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में बुधवार को स्थापना डीपीओ सुरेश साहु ने डीईओ का पदभार ग्रहण किया। वे स्थापना डीपीओ के साथ ही प्रभारी डीईओ का भी पद संभालेंगे। डा. ब्रजकिशोर सिंह डीईओ के पद से 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए।
सेवानिवृत डीईओ ने स्थापना डीपीओ को प्रभारी डीईओ के रूप में वित्तीय प्रभार ग्रहण कराया। साथ ही वित्तीय प्रभार भी सौंपा। डीईओ कार्यालय में सेवानिवृत डीईओ को माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं स्थापना डीपीओ के डीईओ के पदभार संभालने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक पहंुचे थे। डा. ब्रजकिशोर सिंह पहली दिसम्बर 2014 को खगड़िया में डीईओ के रूप में पदस्थापित हुए थे। गत साल मंुगेर आरडीडीई का भी उन्हें प्रभार मिला था। स्थापना डीपीओ के डीईओ के पद संभालने पर शिक्षकों ने बुके भेंटकर स्वागत किया। साथ ही शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं जल्द निराकरण की उम्मीद जताई। प्रभार ग्रहण के दौरान आरएमएसए डीपीओ संजीव कुमार, योजना एवं लेखा डीपीओ चन्द्रमोहन मिश्र सहित कार्यालय कर्मी भी थे। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव, स्नातकोत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित कुमार, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव ललन कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कार्यालय सचिव रामानंद कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राकेश कुमार रौशन उर्फ रवीन्द्र यादव, वरीय उपाध्यक्ष मो. शरबर इमाम, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, कार्यालय सचिव कुमार नीलेश निरंजन, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव, प्रशांत कुमार, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रवीन्द्र, संजय, धीरज, विश्वजीत आदि शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर व बुके भेंटकर सम्मानित किया। सेवानिवृत डीईओ को माला पहनाकर विदाई दी गई तो प्रभारी डीईओ के रूप में पद संभालने पर सुरेश साहु का स्वागत किया गया।

Recent Articles