Random-Post

नए सिरे से होगा सीआरसी-बीआरपी का चयन , मांगी गई रिक्ति

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता विभागीय प्रक्रिया से अलग हटकर प्रखंडों और संकुल में नए सिरे से प्रखंड साधन सेवी और संकुल साधन सेवी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकांश बीआरपी व सीआरसी के हेडमास्टर में प्रमोशन के कारण जिले में 100 से अधिक पद खाली हो गए हैं।
डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता पांडेय ने सभी बीईओ से दो दिन के अंदर कार्यरत और रिक्त पदों की सूची मांगी है। स्कूल की मॉनिटरिंग और सभी योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्यवन को लेकर जिले में बीआरपी व सीआरसी का चयन शिक्षकों के बीच से किया जाता है। जिले में बीआरपी के 48 पद हैं जबकि सीआरसी के 253 पद हैं। दो दिन पहले जारी हेडमास्टर सूची में अधिकांश बीआरपी व सीआरसी के नाम शामिल हैं। 30 बीआरपी और 70 से अधिक सीआरसी को हेडमास्टर प्रमोशन में जगह मिली है। काम रुके नहीं, इसलिए तत्काल चयन का दे रहे हवालाबीआरपी और सीआरसी के चयन की प्रक्रिया टीचर ट्रेनिंग स्कूल डायट के स्तर से होती है। इसमें शिक्षक बहाली की तर्ज पर शिक्षकों से आवेदन लिया जाता है। इसके बाद निर्धारित योग्यता के आधार मेधा सूची निकाल कर संबंधित पदों पर चयन किया जाता है। डीपीओ नीता पांडेय ने कहा कि बीआरपी और सीआरसी के पद रिक्त होने के कारण काम रुका हुआ है। काम बाधित नहीं हो, इसलिए तत्काल बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से चयन किया जा रहा है। डायट प्राचार्य को इस संबंध में सूचना दी जा रही है। डायट से चयन होने तक औपबंधिक रूप से इनका चयन किया जा रहा है। सभी प्रखंड से रिक्ति मांगी गई है। उसी के आधार पर योग्य शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

Recent Articles