अप्रशिक्षित शिक्षक को grade pay क्यों नहीं दिया जा रहा है?

तब professional qualification ---D.El.Ed, B.Ed की क्या जरूरत है?अप्रशिक्षित शिक्षक को grade pay क्यों नहीं दिया जा रहा है?क्या ये हाकिमों की ड्यूटी भी 9-4 होगी स्कूल में?इनकी हाज़िरी भी एक दिन स्कूल में ही बननी चाहिए और वो भी right time & full time.
इनका भी report card बनाकर मूल्यांकन होना चाहिए,क्योंकि बच्चों एवं विद्यालय का अमूल्य समय ये उपयोग करेंगे।क्या ये हाकिम लोग सप्ताह में एक दिन हॉस्पिटल जाकर रोगियों का इलाज और ऑपरेशन भी कर देंगे?क्या ये multitalented लोग जज और वकील का काम भी कर देंगे?करना भी चाहिए,क्योंकि डॉक्टरों एवं जजों की संख्या अपर्याप्त है,और सबसे ज्यादा ज़रूरत इन्ही लोगों की है।एक सुझाव शिक्षकों की ओर से भी---कृपया सामाजिक न्याय और भाईचारे का वास्ता--सप्ताह में एक दिन अस्पतालों एवं अन्य सरकारी भवनों के शौचालयों की सफाई में सफाईकर्मी भाइयों के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें,जहाँ तक हो सके आदर्श toilet cleaning का demo भी दें,क्योंकि यहाँ स्थिति विद्यालयों से भी ज्यादा ख़राब है,और आपका साप्ताहिक योगदान अमूल्य होगा--स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।साथ-ही-साथ शिक्षकों को भी सप्ताह में एक दिन विभिन्न प्रसाशनिक पदों पर काम करने या उनका निरीक्षण करने का अवसर दिया जाना चाहिए।
No automatic alt text available.

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today