Random-Post

एडमिट कार्ड छूटा तो भी दे सकेंगे परीक्षा

 पटना।अगर मैट्रिक या इंटर परीक्षा के दौरान कोई परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड भूल जाता है, तो भी वह परीक्षा दे सकेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार ये विशेष व्यवस्था की है। ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के उपस्थिति पत्रक में लगी स्कैन तस्वीर से चेहरा मिलान कर परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था तथा गोपनीयता को लेकर जिलाधिकारी को मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक बताया गया है। इसके अतिरिक्त एसपी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है। डीएम को परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, परीक्षा में कदाचार की रोकथाम करने, परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है।
शिक्षक भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के आधार पर सिर्फ परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। शिक्षक या अन्य कर्मचारी भी अपने साथ वैध कागजात के अलावा अन्य कागज या मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।
वितरण के बाद सील होंगे बचे प्रश्नपत्र
बोर्ड अध्यक्ष ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि वह केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे कि प्रश्न पत्र वितरण के बाद संख्या दर्ज करते हुए बचे प्रश्न को सील कर दिया जाए। इससे प्रश्नों के दुरुपयोग की गुंजाइश नहीं होगी। यहीं नहीं जिलाधिकारी ही किसी केंद्र की परीक्षा रद करने संबंधित प्रतिवेदन भेजेंगे। इसमें यह तय करना होगा कि किस स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बरती गई है।
दूर के शिक्षक को नहीं मिलेगा गार्डिग
डीईओ को यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त होने वाले वीक्षक दूर के स्कूल के न हो। किसी भी परिस्थिति में गैर शिक्षक एवं अन्य किसी कर्मचारी को वीक्षण कार्य में नहीं लगाया जाना है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले मान्यता प्राप्त अंगीभूत महाविद्यालय/राजकीय/ राजकीयकृत विद्यालयों के स्थानीय शिक्षकों को ही वीक्षकों के रूप में नियुक्त करना है।
सीसीटीवी से होगी निगरानी

सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा संचालन से संबंधित गतिविधियों की वीडियोग्राफी की जाएगी।

Recent Articles