आरोपित की हरकत के कारण स्कूल नहीं जा रही थीं दो छात्राएं
परिजनों ने पूछा तो मामले का हुआ खुलासा, महिला थाने में एफआइआर दर्ज
नवादा सदर : नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह ईदगाह के समीप स्थित
रूहानी पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक द्वारा स्कूल की दो छात्राओं के साथ
अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब शिक्षक की
करतूत से तंग आकर दो छात्राएं लगातार पांच दिन तक स्कूल नहीं गयीं. सोमवार
की सुबह परिजनों ने छात्राओं से स्कूल जाने को कहा, तो उन्होंने स्कूल
शिक्षक मोहम्मद अजमल द्वारा गलत हरकत किये जाने की बात बतायी.
इस पर परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ महिला थाने में पॉक्सो एक्ट
के तहत एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस ने छोटी-छोटी छात्राओं के साथ गलत हरकत
करने के आरोपित शिक्षक मोहम्मद अफजल को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में
पेश किया. कोर्ट ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज
दिया. शिक्षक की इस हरकत से लाेगों में भारी आक्रोश है.
पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने बताया कि घटना का खुलासा तब हुआ, जब
पांच दिनों से छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. सोमवार की सुबह जब
छात्राओं से स्कूल जाने को कहा गया, तो दोनों ने स्कूल शिक्षक मोहम्मद अजमल
द्वारा गलत हरकत किये जाने की बात कही. छोटी-छोटी बच्चियों के मुंह से ऐसी
बात सुन कर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. मामले की सूचना नगर थाने
को दी गयी. पर, इसकी भनक आरोपित शिक्षक को लगी, तो वह भाग निकला. घटना से
पूरा मुहल्ला स्तब्ध है. ऐसे शिक्षक के प्रति काफी रोष है. नगर थाना
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने मामले की छानबीन की.
उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षक मोहम्मद अजमल के खिलाफ महिला थाने
में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि नवादा में
स्कूल शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ गलत हरकत किये जाने की यह पहली घटना
नहीं है.
स्कूली छात्राओं में भय. रूहानी पब्लिक स्कूल के शिक्षक द्वारा
छात्राओं के साथ गलत हरकत किये जाने से परिजनों में रोष व्याप्त है. वहीं,
छात्राओं में भय व्याप्त हो गया है. गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार होने से
लोग अपने घरों से बच्चियों को स्कूल भेजने में संकोच करने लगे हैं.
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपित अफजल को पुलिस ने उसके घर से
गिरफ्तार कर लिया है.
इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. रूहानी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर
मो अकरम हैं. पिछले 10 दिनों से एक शिक्षक छुट्टी पर था. इसके कारण मो
अफजल (डायरेक्टर का भतीजा) बच्चों को पढ़ाता था. अफजल पटना में रह कर पढ़ाई
करता है. 10 दिनों से बकरीद की छुट्टी में नवादा आया हुआ था.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC