Random-Post

प्रोन्नति को लेकर 26 अक्तूबर से अनशन पर बैठेगा शिक्षक संघ

दाउदनगर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला शाखा ने मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं स्नातक के रिक्त पदों पर प्रोन्नति में विलंब होने को लेकर 26 सितंबर से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. प्रेस बयान जारी कर जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रोन्नति काफी दिनों से लंबित है. प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक 4800, दिनांक 1 अप्रैल 2016 द्वारा प्रोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने का आदेश निर्गत है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद व जिला पदाधिकारी से वार्ता कर संघ के शिष्टमंडल ने प्रोन्नति देने का अनुरोध किया था. जिला पदाधिकारी द्वारा दिनांक 12 मई को आश्वासन दिया गया था कि दिनांक 16 जून तक प्रोन्नति दे दी जायेगी. लेकिन, समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. 
 

20 मई 2016 को स्थापना समिति की हुई बैठक की कार्यवाही पंजी पर 30 मई तक हस्ताक्षर नहीं हो सका. 21 जून को जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन कर ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया. लेकिन, स्थापना समिति के उप समाहर्ता स्तर के दो सदस्यों का तबादला हो जाने से पद रिक्त हो गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद ने अपने पत्रांक 613, दिनांक 29.8.2016 द्वारा मनोनयन के लिए गोपनीय शाखा में अनुरोध पत्र भेजा है. लेकिन, अभी तक मनोनयन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles