एक छात्रा के अटपटे
जवाब के बाद सामने आए बिहार के टॉपर घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।
मामले में जहां अभी तक पांच छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है तो
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह और घोटाले के सूत्रधार बताए जा रहे
विशुन राय कालेज के संचालक बच्चा राय फरार हैं।
पुलिस उनकी गिरफ्तारी और घोटाले की कड़ियां जोड़ने के लिए लगातार छापामारी
कर रही है। गुरुवार शाम को एक बार फिर एसआईटी जांच करने के लिए हाजीपुर के
विशुन राय कालेज पहुंची। तीन दिनों में यह पुलिस की यहां चौथी छापामारी
है।
वहीं टॉपरों को लेकर देश में अपनी तरह के इस पहले घोटाले के बीच बड़ा सवाल ये है कि आखिर इन छात्रों ने टॉप किया कैसे? क्या इसके लिए कुछ छात्रों को विशेष तौर पर नकल करवाई गई या फिर बोर्ड के सेंटर लगवाने में हेराफेरी की गई या इन सबसे इतर कोई अन्य तरीका अपनाया गया।
अभी तक की जांच में टॉप करवाने का जो सच सामने आया है वो थोड़ा चौंकाने वाला है। तो चलिए आपको तफशील से बताते हैं वो सच जिससे जुड़ा है टॉपर बनाने का वो खेल जिसने बिहार की पूरी माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था पर कालिख पोत दी है।
वहीं टॉपरों को लेकर देश में अपनी तरह के इस पहले घोटाले के बीच बड़ा सवाल ये है कि आखिर इन छात्रों ने टॉप किया कैसे? क्या इसके लिए कुछ छात्रों को विशेष तौर पर नकल करवाई गई या फिर बोर्ड के सेंटर लगवाने में हेराफेरी की गई या इन सबसे इतर कोई अन्य तरीका अपनाया गया।
अभी तक की जांच में टॉप करवाने का जो सच सामने आया है वो थोड़ा चौंकाने वाला है। तो चलिए आपको तफशील से बताते हैं वो सच जिससे जुड़ा है टॉपर बनाने का वो खेल जिसने बिहार की पूरी माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था पर कालिख पोत दी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC