Random-Post

विप ने शिक्षा मंत्री का निकाला अरथी जुलूस

बिहार में फर्जी टॉपर मामले को लेकर चौतरफा हाय तौबा मच रही है. बेगूसराय में भी धीरे-धीरे यह मामला गरमाता जा रहा है. विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा इस तरह के सेटिंग-गेटिंग परीक्षा परिणाम पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए बिहार के अन्य कॉलेजों में भी पिछले कुछ वर्षों में टॉपरों की जांच कराने की मांग की जाने लगी है.

बेगूसराय में भी धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है फर्जी टॉपर का मामला
 
बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा  इंटर रिजल्ट में सेटिंग-गेटिंग एवं बेगूसराय में प्राध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए अवैध वसूली एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर  नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का  अरथी जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया.
 
 छात्र शिक्षा मंत्री के अरथी के साथ शहर के एसबीएसएस कॉलेज  से निकले और  एनएच 31 पर पहुंचे और वहां पर पुतला को आग के हवाले किया. पुतला दहन को लेकर कुछ समय के लिए एनएच 31 पर आवागमन भी प्रभावित रहा. मौके पर संगठन के प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा मंत्री ने  शिक्षा विभाग  को शिक्षा माफिया के हवाले कर दिया है. बिहार में शिक्षा की अरथी निकल गयी है.  इंटर के रिजल्ट में सेटिंग-गेटिंग का खेल  शिक्षा मंत्री को पता था.  जब इसका पता चला तो 5-5 टॉपरों  की जांच करके शिक्षा माफिया को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
 

श्री चौधरी ने कहा कि हमारा संगठन मांग  करता है कि पिछले 10 वर्षों के राज्य के टॉपरों की जांच करायी जाये.  इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि  जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है . वहीं सोशल मीडिया प्रभारी  शुभम कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष  अविनाश ने कहा कि  जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी,तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा.  इसी आंदोलन के तहत 11 जून को संगठन के छात्रों के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर मानव श्रंखला बना कर विरोध जताया जायेगा.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles