Random-Post

Special TET Bihar : जून में हो सकता है स्पेशल टीइटी

पटना : राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के खाली पदों के लिए स्पेशल टीइटी जून में हो सकता है. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विभाग इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से एसटीइटी अायोजित करने का जिम्मा छीन सकता है.
खबर है कि इस बार टीइटी लेने का जिम्मा किसी प्राइवेट एजेंसी को दिया जा सकता है. इसके लिए शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को बिहार बोर्ड की जगह दूसरी एजेंसी पर विचार करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में इसी महीने की अंतिम सप्ताह में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा. राज्य में 2011 के बाद टीइटी और एसटीइटी का आयोजन नहीं किया गया है. इस वजह से ही विज्ञान, गणित, अंगरेजी, हिंदी, भूगोल, मनोविज्ञान समेत कई ऐसे विषय हैं, जिसके उम्मीदवार नहीं मिले. इसकी वजह से उन विषयों के अधिकतर पद खाली रह गये हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल ही 18 दिसंबर को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में जिन विषयों के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं, उसके लिए एसटीइटी लेने का निर्देश दिया था. उसके बाद शिक्षा विभाग ने जिलों से विषयवार रिक्तियां भी मांगीं. रिक्तियां आयीं, लेकिन जिलों से फिर से विषय वार रिक्तियां ली जा रही है. हाइस्कूलों में करीब साढ़े तीन हजार और प्लस टू स्कूलों में करीब 12 हजार पद रिक्त हैं. शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने विभाग को तीन महीनों में स्पेशल टीइटी का आवेदन लेने से लेकर परीक्षा लेने और रिजल्ट जारी कर लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को त्वरित कार्रवाई करने कहा है. 2011 से 2015 के बीच हजारों युवा ग्रेजुएट हुए होंगे. साथ ही उनमें से कई बीएड का भी प्रशिक्षण ले चुके होंगे. ऐसे लोगों को शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने लिए एसटीइटी पास होना जरूरीहै. इसलिए इसका आयोजन जल्द से जल्द कराया जाये. बीएड योग्यता धारी ही दे सकेंगे एसटीइटी : इस साल होने वाले एसटीइटी सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही दे सकते हैं. अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को आवेदन भरने की मौका नहीं दिया जायेगा. ऐसे में पिछले पांच सालों में बीएड करने वाले या फिर वैसे बीएड योग्यता धारी जो 2011 में हुई एसटीइटी में पास नहीं हो सके थे और जो पास हैं वह अपना प्राप्तांक (प्रतिशत) सुधारने के लिए एसटीइटी में शामिल हो सकते हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles