Random-Post

एक लाख और शिक्षकों के दस्तावेज सौंपे जाएंगे निगरानी को

पटना। डेढ़ लाख नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज निगरानी को सौंपने के बाद शिक्षा विभाग अब एक लाख और शिक्षकों के प्रमाणपत्र निगरानी को सौंपने की तैयारी में है। सूबे के विभिन्न जिलों की नियोजन इकाइयों ने शिक्षक प्रमाणपत्रों के फोल्डर तैयार कर लिए हैं। सरकारी छुट्टियां समाप्त होने के बाद इन्हें निगरानी को सौंप दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में प्राथमिक शिक्षा निदेशक स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि राज्य में अबतक 1,53,644 लाख नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी को सौंपे गए हैं। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारियों से पूछा था कि सभी नियोजित 3,23,386 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के फोल्डर निगरानी को कब तक सौंपे जा सकते हैं। इस क्रम मे विभाग को जानकारी दी गई कि अब तक कुल 2,65,234 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के फोल्डर तैयार किए जा चुके हैं। एक सप्ताह के अंदर तकरीबन एक लाख और शिक्षकों के फोल्डर निगरानी ब्यूरो को सौंप दिए जाएंगे। अगले चरण में शेष बचे लगभग 75 हजार शिक्षकों के दस्तावेज भी निगरानी के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

====

क्या है मामला :

नकली होने के शक पर 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी ब्यूरो को सौंपी गयी थी। जिलों की नियोजन इकाइयों को नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी निगरानी ब्यूरो को मुहैया कराने के निर्देश दिए गए थे। अभी तक 1.53 लाख शिक्षकों को दस्तावेज निगरानी को सौंपे जा चुके हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles