लखीसराय। प्रतिनियुक्त शिक्षक के मूल विद्यालय में योगदान करने के बाद भी विद्यालय का प्रभार नहीं देने के कारण चानन प्रखंड के चार विद्यालयों में विगत छह माह से एमडीएम बंद है। इस कारण उक्त चारों विद्यालय में पढ़ने वाले महादलित एवं दलित बच्चे एमडीएम से वंचित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चानन प्रखंड अंतर्गत नव प्रावि. हरिजन टोला इटौन, नव प्रावि. चेहरौन कोड़ासी, नवप्रावि. बन्नू बगीचा डोम टोली एवं नव प्रावि. रामपुर टांड के संचालन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। नव प्रावि. हरिजन टोला इटौन में उमवि. वंशीपुर, चानन के शिक्षक रजनीश कुमार, नवप्रावि. बन्नूबगीचा डोमटोली में उमवि. भलुई के शिक्षक रवीन्द्र कुमार, नवप्रावि. रामपुर टांड में मवि. भंडार के शिक्षक अंजनी कुमार एवं नवप्रावि. चेहरौन कोड़ासी में मवि. हरिवंशपुर के शिक्षक नीतीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी। शिक्षा उप निदेशक मुंगेर प्रमंडल के आदेश के आलोक में चारों विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक का मूल विद्यालय के लिए विरमित कर दिया गया है। जबकि उक्त चारों विद्यालय में शिक्षकों को पदस्थापित कर दिया गया है। परंतु विद्यालय से विरमित होने के बाद भी शिक्षकों द्वारा विद्यालय का प्रभार नहीं दिया गया है। मुंगेर प्रमंडल आयुक्त के सचिव के पत्रांक 474 दिनांक 23 फरवरी 16 द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त चारों विद्यालय के प्रतिनियुक्त शिक्षक को मूल विद्यालय में योगदान कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उक्त चारों विद्यालय में बरती गई अनियमितता की जांच वरीय उप समाहर्ता स्तर से कराने को कहा गया है। परंतु इसके बावजूद विद्यालय का अब तक न तो प्रभार दिलाया गया है और न ही वरीय उप समाहर्ता स्तर से विद्यालय में बरती गई अनियमितता की जांच ही कराई गई है।
डीपीओ (एमडीएम) विजय कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य को लेकर प्रभार नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर डीपीओ (एसएसए) द्वारा विद्यालय भवन का कार्य होने तक उपयोगिता जमा कराकर स्थलीय जांच कर विद्यालय का प्रभार दिलाने की पहल होनी चाहिए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
प्राप्त जानकारी के अनुसार चानन प्रखंड अंतर्गत नव प्रावि. हरिजन टोला इटौन, नव प्रावि. चेहरौन कोड़ासी, नवप्रावि. बन्नू बगीचा डोम टोली एवं नव प्रावि. रामपुर टांड के संचालन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। नव प्रावि. हरिजन टोला इटौन में उमवि. वंशीपुर, चानन के शिक्षक रजनीश कुमार, नवप्रावि. बन्नूबगीचा डोमटोली में उमवि. भलुई के शिक्षक रवीन्द्र कुमार, नवप्रावि. रामपुर टांड में मवि. भंडार के शिक्षक अंजनी कुमार एवं नवप्रावि. चेहरौन कोड़ासी में मवि. हरिवंशपुर के शिक्षक नीतीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी। शिक्षा उप निदेशक मुंगेर प्रमंडल के आदेश के आलोक में चारों विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक का मूल विद्यालय के लिए विरमित कर दिया गया है। जबकि उक्त चारों विद्यालय में शिक्षकों को पदस्थापित कर दिया गया है। परंतु विद्यालय से विरमित होने के बाद भी शिक्षकों द्वारा विद्यालय का प्रभार नहीं दिया गया है। मुंगेर प्रमंडल आयुक्त के सचिव के पत्रांक 474 दिनांक 23 फरवरी 16 द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त चारों विद्यालय के प्रतिनियुक्त शिक्षक को मूल विद्यालय में योगदान कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उक्त चारों विद्यालय में बरती गई अनियमितता की जांच वरीय उप समाहर्ता स्तर से कराने को कहा गया है। परंतु इसके बावजूद विद्यालय का अब तक न तो प्रभार दिलाया गया है और न ही वरीय उप समाहर्ता स्तर से विद्यालय में बरती गई अनियमितता की जांच ही कराई गई है।
डीपीओ (एमडीएम) विजय कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य को लेकर प्रभार नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर डीपीओ (एसएसए) द्वारा विद्यालय भवन का कार्य होने तक उपयोगिता जमा कराकर स्थलीय जांच कर विद्यालय का प्रभार दिलाने की पहल होनी चाहिए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC