Advertisement

सवाल-स्कूल क्या है! जवाब-जहां हमारे बाप को लूटा और हमें कूटा जाता है

आरा.8 वीं बोर्ड की परीक्षा में कई छात्रों ने सवालों का अजब-गजब जवाब देकर आंसर सीट के मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को हैरत में तो डाला ही था। अब मैट्रिक की परीक्षा के आंसर सीट में भी छात्रों द्वारा अनाप-सनाप लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रों की उल-जुलूल बातें पढ़कर सकते में पड़ रहे हैं
शिक्षक...बिहार के आरा में कॉपी चेक कर रहे शिक्षक एक छात्र का जवाब पढ़कर चौंक गए। छात्र ने अंग्रेजी की कॉपी के अंतिम पेज पर लिखा है- शिक्षक विद्यार्थी से सवाल पूछते हैं। सवाल- स्कूल क्या है, जवाब- स्कूल वह स्थान है। जहां हमारे बाप को लूटा जाता है तथा हमें कूटा जाता है। यह तो सिर्फ एक छात्र की बात है। ऐसे कई छात्रों ने उल-जुलूल बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर शिक्षक सकते में पड़ रहे हैं।
सर पिता जी बहुत गरीब हैं, पास कर दीजिएगा
मूल्यांकन कार्य में जुटे एक शिक्षक ने बताया कि कई परीक्षार्थियों ने उत्तर-पुस्तिका में सवालों का जवाब देने के बदले अटपटी बातें लिखी हैं। किसी ने खुद को गरीब होने का हवाला देकर पास करने की गुहार लगाई है। किसी ने लिखा है-सर मेरे पिता जी बहुत ही गरीब आदमी हैं। किसी तरह पास कर दीजिएगा। किसी ने अपना मोबाइल नंबर लिखकर बात करने का आग्रह किया है। कइयों ने आंसर सीट में प्रश्न-पत्रों को ही उतार दिया है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates