Random-Post

आंसर शीट के अंदर रुपए डाल परीक्षार्थी ने लिखा- सर इंग्लिश में बहुत कमजोर हूं

बिहिया (आरा).मैट्रिक परीक्षा के उतर-पुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों का कई परीक्षार्थियों ने 100/50 रुपए में ईमान खरीदने का भी प्रयास किया है। वो भी पूरे गुरुजी-विनती के साथ। मूल्यांकन में जुटे एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि कई परीक्षार्थियों ने आंसर सीट के अंदर 100/50 का नोट डाला है और पास करने का आग्रह किया है।

रुपए डालकर छात्र ने लिखा मैं प्रश्न 5 का उत्तर नहीं जानता
एक परीक्षार्थी ने रुपए डालकर आग्रह के साथ लिखा है कि कृपया सर मैं प्रश्न 5 का उत्तर नहीं जानता हूं, क्योंकि मैं इंग्लिश में बहुत कमजोर हूं। विनती कर रहा हूं आपसे सर। मूल्यांकन में जुटे शिक्षक कई परीक्षार्थियों के उतर-पुस्तिका में अटपटी बातें पढ़कर सकते में तो पड़ ही जा रहे है। किसी-किसी परीक्षार्थी के आंसर सीट के अंदर रुपए देखकर काफी असहज महसूस कर रहे हैं।

कॉपी के अंदर कुछ परीक्षार्थियों के अजीबोगरीब कारनामों को लेकर मूल्यांकन कार्य में जुटे शिक्षकों के बीच चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। कुछ परीक्षार्थियों के हैरतअंगेज मानसिकता पर सवाल भी उठने लगा है। एक शिक्षक ने बताया कि कई परीक्षार्थी पास करने की जुगत में हर एक तकनीक का इस्तेमाल करने से नहीं चूके हैं। मैथ, साइंस इंग्लिश विषय में ऐसे मामले सामने रहे हैं।
आंसर शीट के अंदर रुपए डाल परीक्षार्थी ने लिखा- सर इंग्लिश में बहुत कमजोर हूं
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles