Random-Post

मरौना में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

मरौना(सुपौल)। एक संवाददाता  पुलिस ने बुधवार को फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षक रामचंदर राम को थाना चौक से गिरफ्तार कर लिया। श्री राम की बहाली 2007 में ललमनिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुभानपुर में हुई थी।


2014 में हाईकोर्ट के आदेशानुसार शिक्षकों की सर्टिफिकेट जांच होनी शुरू हुई तब विभाग ने तत्कालीन पंचायत सचिव सीताराम यादव को फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस करने वेतन के रूप में ली गयी सरकारी राशि की रिकवरी का निर्देश दिया।

पंचायत सचिव ने 20 जून 2015 को थाने में केस भी दर्ज करवा दिया लेकिन फर्जी शिक्षक की न तो अब तक गिरफ्तारी हुई और न ही वतन मद की राशि की रिकवरी।

बताया जा रहा है कि बुधवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने नाटकीय तरीके से फर्जी शिक्षक रामचंदर राम को थाना चौक से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक से पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Recent Articles