मरौना(सुपौल)। एक संवाददाता पुलिस ने बुधवार को फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षक रामचंदर राम को थाना चौक से गिरफ्तार कर लिया। श्री राम की बहाली 2007 में ललमनिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुभानपुर में हुई थी।
2014 में हाईकोर्ट के आदेशानुसार शिक्षकों की सर्टिफिकेट जांच होनी शुरू हुई तब विभाग ने तत्कालीन पंचायत सचिव सीताराम यादव को फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस करने वेतन के रूप में ली गयी सरकारी राशि की रिकवरी का निर्देश दिया।
पंचायत सचिव ने 20 जून 2015 को थाने में केस भी दर्ज करवा दिया लेकिन फर्जी शिक्षक की न तो अब तक गिरफ्तारी हुई और न ही वतन मद की राशि की रिकवरी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने नाटकीय तरीके से फर्जी शिक्षक रामचंदर राम को थाना चौक से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक से पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
- समय जटिल है , नियोजित शिक्षकों के समक्ष दोहरी चुनौतियाँ
- वार्षिक मूल्यांकन 2016 -17 हेतु निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना से Meeting updates
- प्रश्न है कौन तय करेगा शिक्षकों के मुद्दे ? एक मांग : समान काम, समान वेतन..
- हाई कोर्ट में सामान काम के बदले सामान वेतन के मुद्दे को भटकाने की साजिश लग रहा है ये आज का..ब्रेकिंग न्यूज़..
- समान काम, समान वेतन और बिहार सरकार!
- शिक्षा विभाग का कारनामा, छुट्टी के दिन का काटा वेतन
- स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति के लिए मांगा दिशा निर्देश
2014 में हाईकोर्ट के आदेशानुसार शिक्षकों की सर्टिफिकेट जांच होनी शुरू हुई तब विभाग ने तत्कालीन पंचायत सचिव सीताराम यादव को फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस करने वेतन के रूप में ली गयी सरकारी राशि की रिकवरी का निर्देश दिया।
पंचायत सचिव ने 20 जून 2015 को थाने में केस भी दर्ज करवा दिया लेकिन फर्जी शिक्षक की न तो अब तक गिरफ्तारी हुई और न ही वतन मद की राशि की रिकवरी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने नाटकीय तरीके से फर्जी शिक्षक रामचंदर राम को थाना चौक से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक से पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
- मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संवाद पर व्यंग्य
- नियोजित शिक्षक आंदोलन की बनती पृष्ठभूमि और टीईटी शिक्षकों के कार्यभार
- विभिन्न शिक्षक संघों को एक दिन, एक मंच से एक मांग हेतु सहमति प्रदान करने के संबंध में
- नए सिरे से होगा सीआरसी-बीआरपी का चयन , मांगी गई रिक्ति
- 7th pay : शिक्षकों को सातवां वेतनमान फरवरी से मिलने की संभावना
- प्राथमिक शिक्षकों की बंपर निकलीं बम्पर वैकेंसी, 13,478 पदों पर सीधी होंगी भर्तियां
- तीन को बंटेगा शिक्षकों का नियुक्ति पत्र
- समान काम समान वेतन कोर्ट न्यूज
- बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षकों का नियोजितों के प्रति चेहरा फिर उजागर....
- अप्रशिक्षित शिक्षक को grade pay क्यों नहीं दिया जा रहा है?