Random-Post

शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में उतरे विधायक

बछवाड़ा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बछवाड़ा द्वारा समान काम के लिए समान वेतन लागू करने के लिए बजट सत्र के दौरान सदन में  आवाज उठाने के लिए शिक्षकों की टीम ने बछवाड़ा विधानसभा के  विधायक रामदेव राय को स्मार पत्र  शनिवार को सौंपा.
शिष्टमंडल का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह कर रहे थे. उनके साथ जिला सचिव संजय कुमार हिटलर, संयुक्त सचिव संदीप कुमार, हेमंत कुमार दास, जिला प्रतिनिधि बलराम प्रसाद सिंह,राज्य प्रतिनिधि अम्ब्रेस प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह  ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को संचालित करने वाले राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था को संचालित करने में अपने कर्तव्य एवं महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का निर्वाह कर रहे हैं.

 सूबे की सरकारी विद्यालय का संचालन पूर्णतया नियोजित शिक्षक पर ही निर्भर है परंतु सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण नियोजित शिक्षक मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. वहीं एक ही विद्यालय में समान कार्य के लिए जहां नियोजित शिक्षकों को वेतन के रूप में बारह हजार से बीस हजार रुपये मिलता है. वहीं नियमित  शिक्षकों को बत्तीस हजार से बासठ हजार रु पये तक वेतन मिल रहा है. जिस कारण नियोजित शिक्षक असंतोष व असमानता की पीड़ा झेलने को विवश हैं. उन्होंने विधायक से अनुरोध किया कि सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले सामन वेतन की बात बजट सत्र में उठा कर शिक्षकों की आवाज बने. मौके पर स्थानीय विधायक रामदेव राय ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि मैं नियोजित शिक्षकों के जायज मांग को बजट सत्र में शून्य काल के दौरान सदन में निश्चित रूप से उठाऊंगा तथा 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन विधानसभा घेराव में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करूंगा.

Recent Articles