; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

छाती पर हाथ रख बोला शिक्षक- हम तुम्हारा काम करा देंगे लेकिन...

प.चम्पारण। बगहा नगर थाना इलाके में एक कोचिंग संचालक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कोचिंग संचालक सुनील कुमार दास अपने ही मोहल्ले की लड़की के साथ छेड़खानी किया करता था। शुक्रवार को आरोपी शिक्षक ने शहर के अच्छे स्कूल में नामांकन कराने का प्रलोभन देकर लड़की को पास के कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक

पीड़िता इस घटना के बाद घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों ने पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे।

वहीं, पीड़ीता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कोचिंग संचालक को को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

UPTET news