Random-Post

बड़ा खुलासा: जेडी विमेंस कॉलेज की प्राचार्या ने खोल दी नीतीश सरकार की पोल…

अजित कुमार. डेली बिहार न्यूज़ से बात करते हुए आज जे डी विमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि सिंह ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि छात्राओं की फीस सरकार देगी
इसलिए उनका एडमिशन फ्री में किया गया लेकिन दो साल से सरकार ने पैसा नहीं दिया हैं ऐसे में कॉलेज चलाना मुश्किल हो गया हैं. कॉलेज को 102 टीचर की जरुरत हैं जबकी अब सिर्फ 40 टीचर बचे हैं हम गेस्ट टीचर को रख कर छात्राओं की पढाई करवा रहे हैं. उन्हें फीस देने के लिए अब छात्राओं से डेवलपमेंट चार्ज के रूप में 2300-2400 रूपये सालाना लिया जा रहा हैं.

प्राचार्या ने बताया कि सरकार को कई बार इन्फॉर्म करने के वावजूद भी एक भी रुपया सरकार ने नहीं दिया हैं. छात्राओं के लिए जो फ्री एजुकेशन का ऐलान करने के बाद सरकार पैसे नहीं दे रही हैं तो कॉलेज चलाने के लिए छात्राओं से मज़बूरी में पैसा लेना पड़ रहा हैं. फीस लेने को लेकर आज छात्राओं ने बेली रोड पर प्रदर्शन भी किया था.
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से बिहार की जनता जानना चाहती हैं कि ऐसा क्यों हो रहा हैं. आखिर छात्राओं को क्यों छात्र फीस दे? सरकार घोषणा कर भूल जाती हैं और छात्र जौ और घुन की तरह हमेशा पिसते रहते हैं.

Recent Articles