Random-Post

शिक्षकों ने जताया विरोध, आंदोलन का निर्णय

पटना सिटी|बिहार अराजपत्रितप्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मिर्दाहा टोली मध्य विद्यालय में हुई। उसमें सूबे में 1773 विद्यालयों का सामंजन के नाम पर अस्तित्व समाप्त किए जाने का विरोध किया गया।
प्रदेश महासचिव डाॅ. भोला पासवान ने कहा कि पटना के 74 स्कूल हैं, जिनमें सिटी के 49 विद्यालय शामिल हैं। इसके विरोध में 27 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।

Recent Articles