Random-Post

अशोक चौधरी बोलते हैं सभी 1-8 TET/STET की बहाली संभव नहीं

अशोक चौधरी बोलते हैं सभी 1-8 TET/STET की
बहाली संभव नहीं। क्या शिक्षा के अधिकार के तहत अनुपात पूरा
हुआ है ? आपका काम जनता को भरमाना और युवाओं को
परेशान करना है!
मत भूलिए अत्याचार की भी एक सीमा होती है।
जब तक युवा बर्दाश्त कर रहे हैं; कर रहे हैं।
यदि एक बार युवा रक्त उबाल मार दिया न ;
कुर्सी रहेगी न आप मंत्री।
सलाह मानिए सभी योग्य TET/STET पास
अभ्यर्थियों का नियोजन कीजिए और पुण्य के
साथ शान्तिः को स्थापित कीजिए क्योंकि
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित
नहीं

Recent Articles