Random-Post

अपील : Tet-stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की आंदोलनात्मक रणनीति

Tet-stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की आंदोलनात्मक रणनीति--
> 18 मार्च को एक सूत्री मांग समान काम समान वेतन केलिये सभी प्रखंड इकाई करेगी एक दिवसीय उपवास।
> 23 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस।
> समान काम,समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त,अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे,एक मुश्त प्रशिक्षण, प्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे केलिये 2 वर्ष की बाध्यता समाप्त करने, 1 से 5 में बहाल बीएड वालों केलिये संवर्धन की व्यवस्था सहित अन्य मांगों के समर्थन में आगामी 27 मार्च से बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन सह अनिश्चितकालीन अनशन।
बिहार के तमाम tet stet शिक्षकों से सक्रिय भागीदारी की अपील

Recent Articles