टॉपर घोटाले को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बड़े पैमाने पर फेरबदल के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य में आपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने राज्य में संचालित 228 प्राइवेट ट्रेनिंग कॉलेजों की जांच का आदेश जारी किया है। इससे फर्जीवाड़ा कर चल रहे संस्थानों पर चरणबद्ध तरीके से गाज गिराने की योजना है। मंत्री के आदेश के बाद विभाग में इसको लेकर हरकत तेज हो गई है।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कुलसचिवों को अपने-अपने अधीन सम्बद्ध प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की जांच करने को कहा है। इसके अलावा सभी जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षकों को भी इन 228 कॉलेजों की भौतिक जांच करने का आदेश दिया जा रहा है।
पांच चेक प्वाइंटों पर जांच
शिक्षा मंत्री ने पांच चेक प्वाइंटों पर सभी 228 कॉलेजों की जांच का आदेश दिया है। इनमें नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया, शिक्षकों की संख्या और उनकी अर्हता, पढ़ाई, वर्ग कक्ष, लाइब्रेरी समेत अन्य शिक्षण सुविधाओं की कसौटी पर इन कॉलेजों को परखा जाएगा। जिलाधिकारी अथवा विश्वविद्यालय की रिपोर्ट यदि मानक के अनुरूप नहीं पाई गयी तो कॉलेजों की सम्बद्धता रद्द भी हो सकती है। इन कॉलेजों को टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स चलाने की मान्यता एआईसीटीई देती है।
शिक्षा मंत्री ने पांच चेक प्वाइंटों पर सभी 228 कॉलेजों की जांच का आदेश दिया है। इनमें नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया, शिक्षकों की संख्या और उनकी अर्हता, पढ़ाई, वर्ग कक्ष, लाइब्रेरी समेत अन्य शिक्षण सुविधाओं की कसौटी पर इन कॉलेजों को परखा जाएगा। जिलाधिकारी अथवा विश्वविद्यालय की रिपोर्ट यदि मानक के अनुरूप नहीं पाई गयी तो कॉलेजों की सम्बद्धता रद्द भी हो सकती है। इन कॉलेजों को टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स चलाने की मान्यता एआईसीटीई देती है।
शिक्षकों का लिया जाएगा आधार कार्ड
सरकार को शिकायत मिली है कि 228 प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में ज्यादातर में केवल नामांकन और परीक्षा तथा डिग्री वितरण हो रहा है। इसके एवज में मनमानी राशि वसूली जा रही है। एक ही शिक्षक कई कॉलेजों में लेक्चर बने बैठे हैं। शिक्षा मंत्री ने सभी कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों का आधार कार्ड जमा कराने का आदेश दिया है।
सरकार को शिकायत मिली है कि 228 प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में ज्यादातर में केवल नामांकन और परीक्षा तथा डिग्री वितरण हो रहा है। इसके एवज में मनमानी राशि वसूली जा रही है। एक ही शिक्षक कई कॉलेजों में लेक्चर बने बैठे हैं। शिक्षा मंत्री ने सभी कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों का आधार कार्ड जमा कराने का आदेश दिया है।
कोचिंग संस्थानों की होगी जांच
शिक्षा विभाग ने ऑपरेशन क्लीन के तहत प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के बाद सम्बद्ध डिग्री व सम्बद्ध इंटर कॉलेजों की जांच का फैसला किया है। इन कॉलेजों में सरकार से अनुदान के नाम पर बड़े पैमाने पर उचित-अनुचित का खेल चल रहा है। इसके बाद कोचिंग संस्थानों की जांच होगी तथा राज्य में लागू कोचिंग पॉलिसी के तहत नकेल कसी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने ऑपरेशन क्लीन के तहत प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के बाद सम्बद्ध डिग्री व सम्बद्ध इंटर कॉलेजों की जांच का फैसला किया है। इन कॉलेजों में सरकार से अनुदान के नाम पर बड़े पैमाने पर उचित-अनुचित का खेल चल रहा है। इसके बाद कोचिंग संस्थानों की जांच होगी तथा राज्य में लागू कोचिंग पॉलिसी के तहत नकेल कसी जाएगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC