Random-Post

Result Scam : टेस्ट के लिए नहीं आई रूबी राय, बोर्ड ने दिया आखिरी मौका

पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड की इंटर आर्ट्स की टॉपर रूबी राय टेस्ट के लिए दूसरी निर्धारित तिथि पर भी विशेषज्ञों के समक्ष हाजिर नहीं हो पाई। इसके बाद उसके रिजल्ट पर बोर्ड ने रोक को बरकरार रखते हुए उसे एक और मौका देते हुए 25 जून को टेस्ट के लिए बुलाया है। कहा गया है कि इस दिन टेस्ट के लिए नहीं आने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

अन्य टॉपरों के साथ उसे भी 4 जून को जांच परीक्षा के लिए बुलाया गया था लेकिन बीमारी की सूचना भेजकर वह नहीं आई। इसके बाद बोर्ड ने 11 जून को आने का नोटिस दिया था। शनिवार को जांच के लिए आने की उम्मीदों के मद्देनजर विशेषज्ञों की टीम ससमय पहुंच कर बोर्ड ऑफिस में उसका इंतजार करती रही लेकिन पौने चार बजे तक उसके नहीं आने पर मान लिया गया कि वह अब नहीं आएगी। इसके बाद उसके रिजल्ट पर रोक बरकरार रखने की घोषणा की गई।
http://e-bihargovjobs.blogspot.com/
जांच के लिए बोर्ड तैयार
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष सह पटना के मंडलायुक्त आनंद किशोर ने कहा कि पहले से ही उसके रिजल्ट पर रोक है। शनिवार को इस रोक को बरकरार रखा गया है। आखिरी निर्णय 25 जून को होगा। उस दिन रूबी को हर हाल में आना होगा। इस बीच शनिवार को टेस्ट के लिए वहीं विशेषज्ञ बोर्ड कार्यालय पहुंचे जो पिछले दिनों हुई टेस्ट में शामिल थे। उल्लेखनीय है कि तब हुई टेस्ट परीक्षा में जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर बोर्ड ने इंटर साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का परिणाम रद करने की घोषणा की थी।
रूबी के घर में लगा ताला
उधर, वैशाली में रूबी के घर में ताला लगा है, घर के सभी सदस्य कहां गए हैं, यह कोई बताने वाला नहीं मिला। विवादित विशुन राय कॉलेज की छात्रा रूबी राय के रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने उसपर मुकदमा दर्ज कराया है।
रुबी के जवाबों ने ही खोली बोर्ड में गड़बड़ी की पोल
निदित हो कि बीते दिनों मीडिया से बातचीत में रूबी ने बताया था कि पॉलिटिकल साइंस में खाना बनाने की पढ़ाई होती है। उसने पॉलिटिकल साइंस को 'प्रोडिकल साइंस' कहा था। उसे यह भी नहीं मालूम था कि उसने कुल कितने अंकों की परीक्षा दी है। इस खबर के सामने आने पर बवाल मच गया। घटनाक्रम में बिहार बोर्ड को टॉपरों की जांच परीक्षा आयोजित करनी पड़ी, जिसमें साइंस के दो टॉपर अयोग्य करार दिए गए। उक्त जांच परीक्षा में रूबी को भी शामिल होना था, लेकिन बीमारी के कारण वह उपस्थित नहीं हो सकी। इसके बाद बोर्ड ने उसे 11 जून को परीक्षा के लिए तलब किया था।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles