; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक ने ठग ली पचास हजार, थानेदार सुनने को तैयार नहीं

अररिया : डीआरडीए सभा भवन शुक्रवार को जिला व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कांउटर पर एक दर्जन आवेदन पड़े। जिसमें अधिकांश आवेदन पुलिसिया उपेक्षा से पीड़ित लोगों के थे। अनुमंडल लोक शिकायत में पड़े सात आवेदन में सरवर नहीं रहने के कारण केवल एक ही आवेदन कंप्यूटर में सूचीबद्ध किया गया।
वहीं जिला लोक शिकायत काउंटर पर चार लोगों ने अपना पीड़ा सुनाया। जिला लोक शिकायत पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अजय कुमार व अन्य सहायक मौजूद थे।
.....
क्या कहते हैं पीड़ित
हरेराम झा ने एक शिक्षक पर अन्य सहयोगी की मदद से पचास हजार की ठगी का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दिया है। श्री झा का आरोप था कि शिक्षक अवधेश कुमार झा उर्फ गुलाब झा एवं अभिषेक कुमार सौरव पर ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर नाम पर 55 हजार रुपया ठगी कर लिए। कई बार पंचायत बैठाई गई। बरदाहा थाना गए वहां से ताराबाड़ी थाना भेज दिया गया। परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी दोनों ठगों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। वहीं सिचाई विभाग से कार्यपालक अभियंता पद से तीन वर्ष पहले रिटायर हुए प्रभाकर ठाकुर की दर्द की अपनी अलग दास्तान है। वर्ष 2003 में कार्यपालक सहायक अभियंता पद पर सेवा निवृत होने के बाद भी अबतक नो ड्यूज प्रमाण पत्र के लिए बुढ़ापे में चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि फारबिसगंज कार्यालय से नो ड्यूज प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है। इसी कारण उन्हें सेवानिवृति की पूरी राशि नहीं मिल पायी है। जिस कारण उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हैं। भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं दलित समुदाय की सुशीला देवी का कहना था कि वे अपने निजी जमीन पर घर बना रहे थे कि गांव के कुछ लोगों उनके साथ तरह मारपीट किए और जब सिमराहा थाना गए तो थानेदार ने उनकी एक भी नहीं सुनी। इसके अतिरिक्त रानीगंज रूपौली के रेहादा बैठा ने भी जमीन को कब्जा से मुक्त कराने की गुहार लगाई।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अवलोकन के बाद विधि के तहत सुनवाई की जाएगी। इस मौके पर आईटी सहायक अमरनाथ कुमार, कार्यपालक सहायक मो. अफताब आलम, संतोष कुमार रजक, संतोष कुमार, गौसिया जफर, अर¨वद कुमार, विक्की रजक आदि सरकारी कर्मी मौजूद थे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news