Random-Post

छात्रों को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

उत्साहजनक. इंटर पास छात्रों के लिए दो अक्तूबर को पूरे सूबे में सरकार शुरू करायेगी योजना
अब इंटरमीडिएट पास छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार चार लाख रुपये ऋण देगी. यह योजना नीतीश सरकार के सात निश्चयों में शामिल है. पहले ऋण के लिए छात्रों को बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
इस योजना का शुभारंभ पूरे सूबे में दो अक्तूबर से होने जा रहा है. छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलेगा. इससे वे पूरे देश में कहीं भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे.

विवेक कुमार सिंह

सीवान : युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने एवं शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाने के लिए सूबे की सरकार अब विशेष ध्यान दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में शामिल आर्थिक हल, युवाओं का बल के तहत छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बैंकों से जुड़ कर सरकार 12वीं कक्षा पास हर एक विद्यार्थी के लिए चार लाख रुपये का शिक्षा ऋण सुनिश्चित करेगी. इस पर तीन प्रतिशत का ब्याज देना होगा. पहले छात्रों के अभिभावकों के पास पैसा नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा से प्रत्येक वर्ष बच्चे वंचित हो जाते थे.

लेकिन, अब सरकार की  इस पहल से उच्च शिक्षा से वे वंचित नहीं रह पायेंगे, क्योंकि सरकार हर बच्चे को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करेगी. सीवान सहित पूरे सूबे में इसका शुभारंभ एक ही साथ गांधी जयंती के अवसर पर होगा.

20 से 25 वर्ष के छात्र होंगे लाभान्वित: इस योजना से जिले के 20 से 25 वर्ष के छात्र लाभान्वित होंगे. इसको लेकर विभागीय कार्य शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर जिले में महादेवा रोड में निबंधन सह परामर्श केंद्र बनाने के लिए भूमि का भी चयन कर लिया गया है. सरकार के इस फैसले का जिले के छात्रों ने स्वागत किया है. छात्रों का कहना है कि सूबे की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य कर रही है. इससे हमलोगों की पढ़ाई अब वंचित नहीं रह पायेगी.

मापदंड पूरा करने पर ही मिलेगा ऋण : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल शिक्षा ऋण को पाने के लिए इंटरमीडिएट के छात्रों को शर्तों को भी पूरा करना होगा. इसके लिए विभाग जल्द ही  मापदंड भी तैयार करेगा क्योंकि इसका छात्र गलत फायदा नहीं उठा सकें. शिक्षा के लिए ऋण लेकर छात्र इसका इधर-उधर इस्तेमाल न कर सके इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. यह ऋण छात्रों को केवल शिक्षा के लिए ही मिलेगा.

जल्द ही होगा लक्ष्य का निर्धारण  : योजना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर अभी तक कोई लक्ष्य निर्धारण नहीं किया गया है. जल्द ही इसको लेकर लक्ष्य का निर्धारण कर लिया जायेगा. क्योंकि, इस योजना का भी शुभारंभ दो अक्तूबर को ही होना है. इस योजना का लाभ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी शामिल है. इस दिशा में भी विभागीय कार्य चल रहा है. दो अक्तूबर से इसका शुभारंभ होते ही इंटरमीडिएट के छात्रों को इसका लाभ मिलने लगेगा.
कन्हैया राम,  योजना पदाधिकारी, सीवान

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles