सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी नियोजन इकाई को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, कंप्यूटर शिक्षक व संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों को सितम्बर माह में नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्रांक 1689 दिनांक 3 सितम्बर 2015 में सभी नियोजन इकाई को निर्देश देते हुए कहा है कि चतुर्थ चरण में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए मार्च, मई व जुलाई में तिथि निर्धारित की गई थी। अगस्त माह में चौथे समव्यवहार की तिथि निर्धारित की गई।