Advertisement

बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिले के नटवरलाल शिक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। फर्जीवाड़े का आरोपी शिक्षक मामला पकड़ में आने के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके रहने के ठिकाने पर दबिश भी दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।

पाटी विकासखंड में नवंबर 2014 को 42 शिक्षकों की तैनाती हुई थी। इसमें एक शिक्षक हरिद्वार जिले का चुड़ियाल गांव का निवासी प्रदीप कुमार फर्जी अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी में लगा था। फर्जीवाड़े का खुलासा कागजातों के सत्यापन के वक्त रामनगर बोर्ड से हुआ। 9 सितंबर को आरोपी ने जांच टीम के सम्मुख गड़बड़झाले को कबूला था।

पाटी के उप शिक्षाधिकारी मनीष बिष्ट ने शिक्षक की बर्खास्तगी के बाद शुक्रवार को पाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी अध्यापक की तलाश में उसके ठिकाने पर पुलिस टीम भेजी गई, लेकिन आरोपी शिक्षक घर से गायब मिला। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।

सीज किया गया वेतन खाता
फर्जीवाड़े के आरोपी शिक्षक प्रदीप कुमार का वेतन वाला खाता सीज किया गया है। पाटी के उप शिक्षाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि वेतन खाते को सीज करने के साथ उप कोषागार को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। नवंबर 2014 से लिए गए वेतन के रिकवरी कराई जाएगी। बर्खास्त शिक्षक द्वारा वेतन की रिकवरी खुद नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates