बिहारशरीफ : जिला परिषद के तहत 24 अगस्त को होने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संगीत, कम्प्यूटर शिक्षक तथा पुस्तकालयध्यक्ष की काउंस¨लग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब आगे कब काउंस¨लग होगा इसका तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इस आशय की जानकारी शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने दी।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, निगरानी को मिला 30 नवंबर तक का समय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना बिहारराज्य में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षकों की बहाली के
मामले में मंगलवार को पटना हाईकोर्ट मे सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य
सरकार ने जांच और अब तक की गई कार्रवाईयों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. रंजीत पंडित की जनहित याचिका पर कार्यवाहक मुख्य
न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने सुनवाई की. कोर्ट को राज्य सरकार की ओर
से बताया गया कि 2006 से विभिन्न स्तरों के स्कूलो में लगभग तीन लाख
शिक्षकों की बहाली हुई है.
शिक्षक नियोजन कैंप : 17 अभ्यर्थियों ने भरा सहमति पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
लखीसराय। सोमवार को स्थानीय नगर भवन में जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत रिक्त पदों के विरूद्ध नियोजन कैंप लगाया गया। उप विकास आयुक्त रमेश कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह की उपस्थिति में नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक के कुल 113 रिक्त पद के विरूद्ध मात्र 17 अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र भरा। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक के 199 रिक्त पदों के लिए एक भी शिक्षक नहीं मिले।
प्लस-टू में छह हजार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुजफ्फरपुर: माध्यमिक व प्लस-टू में शिक्षकों के नियोजन की एक और बाधा पार हो गई. 27 विषयों के लिए रिक्त करीब 1200 सीटों पर छह हजार अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है. सोमवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में कैंप लगा कर एक साथ सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई. पूरे दिन गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही. सभी अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान दिखे कि काउंसिलिंग कराने से बच गए, तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
हाईकोर्ट जाएंगे टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सिवान । टीईटी / एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की बैठक गांधी मैदान के समीप हुई। इसमें बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने पर सबने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिले के सभी प्रखंडों से आए दर्जनों शिक्षकों में आक्रोश दिखा। सभी ने एक स्वर में रबा रि तथाकथित वेतनमान में टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ हुए अन्याय व अपमान का बदला लेने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाय। संघ ने विभिन्न शिक्षक संघों सहित अन्य संगठनों द्वारा तथाकथित वेतनमान की घोषणा पर मनाए जा रहे जश्न पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उनकी निंदा की।
छलावे से ज्यादा कुछ नहीं 7वां वेतन आयोग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
भिवानी | हरियाणाराजकीय अध्यापक संघ संबंधित महासंघ के प्रांतीय महासचिव
संजीव मंदौला ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में किसी कर्मचारी के वेतन में
कोई बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि कहीं रिटायरमेंट की उम्र ही पचपन या पचास वर्ष
हो जाए। सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि वेतन को 2.15 से गुणा
करके नया वेतन बनाया जाएगा इस फार्मूले से तो उल्टा शिक्षकों का वेतन और भी
घट जाएगा।
Shikshak niyukti Avedan 01 sep se : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Shikshak niyukti Avedan 01 sep se
Music , Arts and Dance vacancies details : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Music , Arts and Dance vacancies details
वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
समस्तीपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पिछले छह महीने से अब तक वेतन न मिलने के कारण उनमें आक्रोश के भाव देखे जा रहे हैं। शिक्षकों के इस तनाव का असर विद्यालय के पठन - पाठन पर भी पर रहा है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से समस्त प्रकार के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए डेढ़ माह पूर्व ही आवंटन जारी कर दिया गया था।
शिक्षक नियोजन के 38 फोल्डर गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुजफ्फरपुर : सारण जिले के (छपरा) में स्थित शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय से शिक्षक नियोजन के 38 फोल्डर गायब हैं। ये वर्ष 2006 से 2012 के बीच के नियोजन से संबंधित हैं। हाइकोर्ट के आदेश पर जांच में लगे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के समक्ष ये बातें सामने आई हैं।
निरीक्षण में गैरहाजिर शिक्षकों का कटेगा वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जागरण प्रतिनिधि, भागलपुर : शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मु. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने नगर निगम स्थित जिला स्कूल व इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय का दौरा किया। बालिका उच्च विद्यालय में उन्हें काफी अनियमितता मिली। इस पर वे प्राचार्य व शिक्षकों पर बरसे।
शिक्षकों के राजकीय सम्मान की राशि में भी होगी बढ़ोतरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को मिलने वाले
राजकीय सम्मान की राशि में भी बढ़ोतरी की जायेगी. इसके लिए 25 अगस्त को
शिक्षा विभाग में बैठक बुलायी गयी है. इस साल राष्ट्रपति पुरस्कार से
सम्मानित होने वाले शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 25 हजार की
राशि में बढ़ोतरी गयी है.
संगीत शिक्षकों का हुआ नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुंगेर। जमालपुर नगर परिषद सभागार में शनिवार को संगीत शिक्षकों के नियोजन को लेकर काउंस¨लग किया गया। शिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद में प्रतिनियुक्त शिक्षक मिली ¨सह, भास्कर कुमार एवं श्यामाकांत मिश्रा ने बताया कि नगर क्षेत्र के एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय में संगीत शिक्षक के लिए नियोजन किया गया।
फर्जी शिक्षक नियोजन के बड़े रैकेट का पर्दाफाश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नालंदा । यहां शिक्षक का सीट बिकता है बोलो खरीदोगे क्या। यह बात कुछ सुनने में अटपटा तो लगता है पर यह बात सोलहआना सच है। पैसा फेकों और शिक्षक बनों का खेल नालंदा जिला में पूरे शबाब पर है। थरथरी प्रखण्ड में तृतीय चरण के प्रखण्ड शिक्षक की फर्जी नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब थरथरी बीडीओ रामजी पासवान ने स्थानीय थाना में फर्जी शिक्षिका गंगोतरी कुमारी के साथ इस शिक्षिका को फर्जी नियोजन पत्र देने वाले शिक्षक अनिल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
जिला परिषद में नियोजन पत्र का वितरण 24 को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नियोजन को लेकर जिला परिषद में बैठक
अररिया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 अगस्त को होने वाले शिक्षक नियोजन पत्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। जिप अध्यक्षा ने कहा कि किए गए कांउसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को सोमवार को नियोजन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक में इतिहास विषय में रिक्त पद सात है जिसमें सत्तर अभ्यर्थियों का कांउसलिंग हुई है।
अररिया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 अगस्त को होने वाले शिक्षक नियोजन पत्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। जिप अध्यक्षा ने कहा कि किए गए कांउसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को सोमवार को नियोजन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक में इतिहास विषय में रिक्त पद सात है जिसमें सत्तर अभ्यर्थियों का कांउसलिंग हुई है।
निराश लौटे शिक्षक अभ्यर्थी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दरभंगा। संगीत एवं कंप्यूटर शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार को नियोजन पत्र कार्य स्थगित हो जाने से निराश हो गए। यह निराश आक्रोश में बदलने लगी। अिर्भ्यथयों का कहना था कि सरकार उनके साथ छलावा कर रही है।
फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास । निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा शनिवार को एक फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षक पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार डालमियानगर के ¨सघौली स्थित सुदामा उच्च विद्यालय के नियोजित शिक्षक सुरेश कुमार ¨सह पर फर्जी डिग्री पर नौकरी करने का मामला जांच में सत्य पाया गया है।
******बिहार शिक्षक नियोजन******
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
संगीत शिक्षकों के नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। कलाकार संघर्ष समिति के संजीव कुमार, डा.शिव नारायण मिश्र, मधु कुमारी, मदनानंद लाल, रीना कुमारी, फुलदेव कुमार ¨सह ने उपविकास आयुक्त को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर संगीत शिक्षकों के शीघ्र नियोजन की मांग की है।
शिक्षक अभ्यर्थियों का कांउस¨लग आज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। माध्यमिक व उच्च-उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यार्थियों को नगर परिषद में शनिवार को कांउस¨लग किया जाएगा। इसके बाद जांचोपरांत नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा। यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद निरंजन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा उच्चत्तर माध्यमिक में कंप्यूटर सामान्य में एक पद रिक्त है इसके लिए में 151 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं संगीत में 85 माध्यमिक 39 अभ्यार्थियों ने अर्जी दी है। जिसका कांउस¨लग शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में किया जाएगा। माध्यमिक संगीत में समान्य में दो एवं अत्यंत पिछड़ा में एक रिक्त पद है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)