भिवानी | हरियाणाराजकीय अध्यापक संघ संबंधित महासंघ के प्रांतीय महासचिव
संजीव मंदौला ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में किसी कर्मचारी के वेतन में
कोई बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि कहीं रिटायरमेंट की उम्र ही पचपन या पचास वर्ष
हो जाए। सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि वेतन को 2.15 से गुणा
करके नया वेतन बनाया जाएगा इस फार्मूले से तो उल्टा शिक्षकों का वेतन और भी
घट जाएगा।
जुलाई वाली महंगाई भत्ते की छह प्रतिशत किश्त के बाद डीए एक सौ सोलह
प्रतिशत हो जाएगा और कर्मचारी के मूल वेतन में डीए जोड़ने के बाद वैसे ही
वेतन 2.19 हो जाता है। जबकि केंद्र सरकार 2.15 का गुणनफल फेक्टर देकर
कर्मचारियों का वेतन बढ़ने का दावा करके उन्हेंे गुमराह कर रही है। संघ के
जिला प्रधान सत्यवान शास्त्री सचिव सज्जन सांगा ने बताया कि कर्मचारी की
रिटायरमेंट आयु 31 वर्ष की सेवा या 60 साल की उम्र जो पहले आए आधार पर कर
रही है जो कि कर्मचारियों के साथ धोखा है। यदि कोई कर्मचारी 21 वर्ष की आयु
में सेवा में जाता है 31 वर्ष की सेवा करके वो तो 52 साल की आयु में ही
रिटायर हो जाएगा। 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति दिखाना भी छलावा है हरियाणा
सरकार की तरह यदि केंद्र सरकार भी सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष कर देती है
तो कर्मचारी और घाटे में रहेगा। उन्होंने कहा कि गुणज फार्मूला 3.7 लगा कर
वेतन का निर्धारण किया जाए, सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष की जाए वर्ना
अध्यापक संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
