नियोजन को लेकर जिला परिषद में बैठक
अररिया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 अगस्त को होने वाले शिक्षक नियोजन पत्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। जिप अध्यक्षा ने कहा कि किए गए कांउसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को सोमवार को नियोजन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक में इतिहास विषय में रिक्त पद सात है जिसमें सत्तर अभ्यर्थियों का कांउसलिंग हुई है।
जबकि राजनीतिक शास्त्र एवं उर्दू विषयों क लिए रिक्त पद की संख्या तीन एंव सात है इसके लिए सात एवं तीन अभ्यर्थियों का कांउसलिंग किया गया है। इसी प्रकार माध्यकि समाजिक विज्ञान 16 पद के लिए 50 एंव उर्दू सात के लिए दस तथा विज्ञान के 16 रिक्त पदों में 34 अभ्यर्थियों का काउसलिंग किया गया। जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि नियोजन पत्र वितरण के बाद आवश्यकता के अनुसार फिर से कांउसिलिंग कराया जा सकता है। नियोजन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है।
बैठक में डीडीसी अरशद अजिज, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मनोज कुमार उपस्थित थे।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/araria-12771552.html#sthash.XnAagRly.dpuf
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
अररिया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 24 अगस्त को होने वाले शिक्षक नियोजन पत्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। जिप अध्यक्षा ने कहा कि किए गए कांउसलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों को सोमवार को नियोजन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्चत्तर माध्यमिक में इतिहास विषय में रिक्त पद सात है जिसमें सत्तर अभ्यर्थियों का कांउसलिंग हुई है।
जबकि राजनीतिक शास्त्र एवं उर्दू विषयों क लिए रिक्त पद की संख्या तीन एंव सात है इसके लिए सात एवं तीन अभ्यर्थियों का कांउसलिंग किया गया है। इसी प्रकार माध्यकि समाजिक विज्ञान 16 पद के लिए 50 एंव उर्दू सात के लिए दस तथा विज्ञान के 16 रिक्त पदों में 34 अभ्यर्थियों का काउसलिंग किया गया। जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि नियोजन पत्र वितरण के बाद आवश्यकता के अनुसार फिर से कांउसिलिंग कराया जा सकता है। नियोजन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है।
बैठक में डीडीसी अरशद अजिज, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मनोज कुमार उपस्थित थे।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/araria-12771552.html#sthash.XnAagRly.dpuf