अररिया। माध्यमिक व उच्च-उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यार्थियों को नगर परिषद में शनिवार को कांउस¨लग किया जाएगा। इसके बाद जांचोपरांत नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा। यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद निरंजन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा उच्चत्तर माध्यमिक में कंप्यूटर सामान्य में एक पद रिक्त है इसके लिए में 151 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं संगीत में 85 माध्यमिक 39 अभ्यार्थियों ने अर्जी दी है। जिसका कांउस¨लग शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में किया जाएगा। माध्यमिक संगीत में समान्य में दो एवं अत्यंत पिछड़ा में एक रिक्त पद है।
वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बताया कि पूरे बिहार में एक साथ काउंसि¨लग किया जाएगा। एंव 24 अगस्त को जिला परिषद अभ्यार्थीयों का काउंस¨लग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे नियोजन इकाई जिसमें द्वितीय एवं तृतीय कांउस¨लग नहीं हुआ है ऐसे नियोजन इकाई में वर्तमान में द्वितीय एवं तृतीय कांउस¨लग होगी। उच्च माध्यमिक शिक्षा अन्तर्गत कंप्यूटर बीएससी कंप्यूटर साइंस या बीए कंप्यूटर वाले अभ्यार्थियों को प्रतिष्ठा के आधार पर अतिरिक्त 5 अंक अतिरिक्त एवं संगीत शिक्षकों के उपाधि विभाग के निर्देशानुसर दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बताया कि पूरे बिहार में एक साथ काउंसि¨लग किया जाएगा। एंव 24 अगस्त को जिला परिषद अभ्यार्थीयों का काउंस¨लग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे नियोजन इकाई जिसमें द्वितीय एवं तृतीय कांउस¨लग नहीं हुआ है ऐसे नियोजन इकाई में वर्तमान में द्वितीय एवं तृतीय कांउस¨लग होगी। उच्च माध्यमिक शिक्षा अन्तर्गत कंप्यूटर बीएससी कंप्यूटर साइंस या बीए कंप्यूटर वाले अभ्यार्थियों को प्रतिष्ठा के आधार पर अतिरिक्त 5 अंक अतिरिक्त एवं संगीत शिक्षकों के उपाधि विभाग के निर्देशानुसर दिया जाएगा।